VIDEO: शुभमन गिल ने खोया आपा, क्रॉली और डकेट से हो गई तू-तू-मैं-मैं
लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन के आखिरी ओवर में इंग्लैंड के ओपनर जैक क्रॉली ने कुछ ऐसा किया जिससे भारतीय कप्तान शुभमन गिल काफी नाखुश नजर आए और वो इंग्लैंड के दोनों ओपनर्स के साथ बहस करते दिखे। इंग्लैंड की दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी कर रहे ज़ैक क्रॉली ने लॉर्ड्स में तीसरे दिन के आखिरी मिनटों में मैच में देरी करने की कोशिश की जिससे शुभमन साफ तौर पर गुस्से में दिखे।
शुभमन चाहते थे कि उनके तेज़ गेंदबाज़ शाम की कम रोशनी में दो ओवर करें, लेकिन क्रॉली की देरी करने की रणनीति ने भारत की रणनीति पर पानी फेर दिया और सिर्फ एक ही ओवर हो पाया। इसके बाद गुस्से और असंतुष्ट, शुभमन इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज़ के पास गए और बोले कि थोड़ी हिम्मत दिखाओ। इसके बाद वो डकेट और क्रॉली के करीब जाकर भी उनसे भिड़ गए।
तीसरे दिन के आखिरी ओवर में कुछ गेंदें खेलने के बाद, बुमराह की पांचवीं गेंद पर क्रॉली के दस्तानों पर जा लगी जिसके बाद, उन्होंने फिजियो को बुलाया। गुस्से से भरी भारतीय टीम सीधे क्रॉली के पास गई और उनसे कई बातें कीं। मोहम्मद सिराज और केएल राहुल भी उन प्रमुख खिलाड़ियों में से थे जिन्होंने तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर गालियां बरसाईं।
Also Read: LIVE Cricket Score
अगर इस मैच की बात करें तो लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन भारत ने पहली पारी में 387 रन बनाकर इंग्लैंड की बराबरी कर ली। केएल राहुल ने 100 रन की पारी खेली, जबकि रवींद्र जडेजा ने 72 रन बनाए। जडेजा ने नीतीश रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर के साथ अहम साझेदारियां कीं। इंग्लैंड की दूसरी पारी की शुरुआत हो चुकी है और स्टंप्स तक टीम ने बिना विकेट गंवाए 2 रन बना लिए हैं। ऐसे में अब ये मैच पूरी तरह से बराबरी पर है और चौथे दिन का खेल हमें ये बता देगा कि ये मैच किस तरफ जाएगा।