शुभमन गिल ने रोहित शर्मा को पछाड़ा, 2023 में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले खिलाड़ी बने

Updated: Sun, Sep 24 2023 15:33 IST
शुभमन गिल ने रोहित शर्मा को पछाड़ा, 2023 में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले खिलाड़ी बने (Image Source: Google)

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और जब चौथे ही ओवर में रुतुराज गायकवाड़ आउट हो गए तो कंगारु टीम का ये फैसला सही साबित होता भी दिखा लेकिन इसके बाद शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने पारी को संभाला और आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर डाली।

इस दौरान शुभमन गिल ने तेज़तर्रार बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 37 गेंदों में अपना अर्द्धशतक पूरा कर लिया। वनडे में अपना 10वां अर्द्धशतक लगाने के साथ ही उन्होंने एक और रिकॉर्ड बना दिया। शुभमन ने इस साल सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में अपने कप्तान रोहित शर्मा को पछाड़ दिया। ताजा समाचार लिखे जाने तक शुभमन के बल्ले से 4 छक्के निकल चुके हैं और इस साल वो अब तक सभी फॉर्मैट्स को मिलाकर कुल 44 छक्के मार चुके हैं।

रोहित ने इस साल सभी फॉर्मैट्स को मिलाकर कुल 43 छक्के लगाए हैं लेकिन अब शुभमन उनसे आगे निकल चुके हैं। शुभमन इसलिए भी रोहित से आगे निकल गए क्योंकि हिटमैन पहले दो वनडे मैचों का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में जब रोहित तीसरे वनडे में वापस आएंगे तो हो सकता है कि वो शुभमन को फिर से पीछे छोड़ दें। खैर फिलहाल शुभमन अपनी बल्लेबाजी से रिकॉर्ड्स पर रिकॉर्ड्स बनाते जा रहे हैं।

वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो भारत के लिए जसप्रीत बुमराह इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। जबकि ऑस्ट्रेलिया ने भी कई बदलाव करके अपने मुख्य खिलाड़ियों को आराम दिया है। इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है।

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: डेविड वार्नर, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरुन ग्रीन, सीन एबॉट, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड, स्पेंसर जॉनसन।

Also Read: Live Score

भारत की प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर और कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें