VIDEO: 'बाहर जो नैरेटिव चलता है वो अलग है', शुभमन ने रोहित-विराट के साथ रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी

Updated: Sat, Oct 18 2025 16:51 IST
Image Source: Google

भारत के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली और रोहित शर्मा लंबे समय बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी को तैयार हैं। दोनों खिलाड़ी 19 अक्टूबर, रविवार को पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में मैदान पर उतरेंगे। ये मुकाबला तीन मैचों की वनडे सीरीज़ का हिस्सा है और शुभमन गिल इस सीरीज़ में अपनी वनडे कप्तानी शुरू करने वाले हैं।

 इस युवा खिलाड़ी ने वनडे सीरीज के आगाज़ से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की है। गिल ने बताया है कि रोहित बहुत मददगार हैं और अपना फैसला लेने से पहले उन्हें सीनियर खिलाड़ियों से सलाह लेना पसंद है। 26 साल के शुभमन के आंकड़े वनडे फॉर्मैट में शानदार रहे हैं लेकिन उन्होंने अभी तक इंटरनेशनल लेवल पर इस फॉर्मेट में कप्तानी नहीं की है।

रविवार को पहले वनडे से पहले रिपोर्टर्स से बात करते हुए गिल ने कहा, "बाहर जो कहानी चलती है वो अलग है। जैसे हम पहले थे, वैसा ही सब कुछ है। वो काफी हेल्पफुल हैं। जो भी चीज़ उनका एक्सपीरियंस है, जो भी सीखा है क्रिकेट देखने के, मुझे कुछ भी लगता है मैं उनसे जाकर पूछता हूं कि आपको क्या लग रहा है कैसे करना चाहिए, अगर आप होते तो कैसे करते। तो सारी जो इन्फॉर्मेशन है, लोगों के थॉट्स उनको जाना और मेरी जो अंडरस्टैंडिंग है गेम की मैं डिसीजन उस हिसाब से ले लूं। मेरे विराट और रोहित भाई के साथ बहुत अच्छी इक्वेशन है। जब भी मुझे डाउट होता है कोई भी सिचुएशन में मैं उनसे सजेशन लेता हूं और वो बिल्कुल भी हिचकिचाते नहीं हैं।"

शुभमन की कप्तानी के साथ-साथ फैंस की निगाहें रोहित और विराट की वापसी पर भी है क्योंकि ये दोनों चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद से अब एक्शन में नजर आने वाले हैं और फैंस को इनके बल्ले से एक बार फिर से रनों की उम्मीद है।

Also Read: LIVE Cricket Score

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत की वनडे टीम: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उप कप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें