23 साल के शुभमन गिल ने रचा इतिहास,एक साथ तोड़ा सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड

Updated: Fri, Nov 25 2022 16:46 IST
Image Source: Twitter

भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। 23 साल के गिल ने 65 गेंदों में एक चौके और तीन छक्कों की मदद से 50 रन की पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) का रिकॉर्ड तोड़ दिया। 

बतौर ओपनर भारत के लिए पहली 8 वनडे पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में गिल पहले स्थान पर आ गए हैं। इस मुकाबले को मिलाकर भारत के लिए गिल ने 8 पारियों में ओपनिंग की है और कुल 401 रन बना लिए हैं। 

तेंदुलकर ने भारत के लिए वनडे में बतौर ओपनर पहली पारियों में 352 रन बनाए थे, वहीं सहवाग ने 362 रन।  

अब तक गिल ने भारत के लिए 13 वनडे मैच खेले हैं और 57.18 की औसत से 629 रन बनाए हैं। जिसमें उन्होंने चार अर्धशतक जड़े हैं। नियमित कप्तान और ओपनर रोहित शर्मा इस सीरीज का हिस्सा नहीं है,इसलिए धवन के साथ गिल ओपनिंग कर रहे। बता दें कि अब तक 9 पारियों में दोनों यह धवन औऱ गिल के बीच चौथी शतकीय साझेदारी है। 

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने श्रेयस अय्यर, शिखर धवन और शुभमन गिल के अर्धशतकों के निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट केनुकसान पर 306 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करन उतरी न्यूजीलैंड ने 3 विकेट 88 रन के कुल स्कोर पर गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद लैथम ने कप्तान केन विलियमसन (नाबाद 94 रन) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 221 रनों की विजयी साझेदारी की। लैथम को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें