GT vs MI: Shubman Gill के पास MS Dhoni को पछाड़ने का मौका, एलिमिनेटर मैच में धमाल मचाकर रच सकते हैं इतिहास

Updated: Thu, May 29 2025 13:48 IST
Shubman Gill

Shubman Gill Record: गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के स्टार बल्लेबाज़ और कैप्टन शुभमन गिल (Shubman Gill) शुक्रवार, 30 मई को आईपीएल 2025 (IPL 2025) के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ मुल्लांपुर के महाराजा यादवेन्द्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अपने बैट से धमाल मचाकर एक खास रिकॉर्ड लिस्ट में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को पछाड़ सकते हैं।

जी हां, ऐसा ही हो सकता है। दरअसल, शुभमन गिल के नाम आईपीएल के प्लेऑफ मैचों में 10 इनिंग में 474 रन दर्ज हैं। यहां से अगर वो मुंबई इंडियंस के खिलाफ एलिमिनेटर मैच में अर्धशतकीय पारी खेलते हैं तो ऐसे में वो महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ते हुए आईपीएल प्लेऑफ मैचों में सुरेश रैना के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।

गौरतलब है कि महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल में प्लेऑफ मैचों में कुल 23 इनिंग खेली जिसके दौरान उनके बैट से 523 रन निकले। बात करें अगर सुरेश रैना की तो उनके नाम प्लेऑफ मैचों की 24 इनिंग 714 रन दर्ज हैं।

बात करें अगर आईपीएल 2025 में शुभमन गिल के प्रदर्शन की तो उन्होंने टूर्नामेंट में अब तक 14 मैच खेलते हुए गुजरात टाइटंस के लिए 6 अर्धशतक ठोकते हुए लगभग 54 की औसत और 156 की स्ट्राइक रेट से 649 रन बनाए हैं। वो GT के लिए सीजन में साईं सुदर्शन (14 मैचों में 679 रन) के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

इतना ही नहीं, बतौर कैप्टन भी उन्होंने गज़ब काम किया और GT को लीग स्टेज में 14 मैचों में 9 जीत दिलवाते हुए प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करवाया। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि गिल की कैप्टेंसी में गुजरात की टीम आईपीएल 2025 में चैंपियन का टाइटल जीत पाती हैं या नहीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें