Shubman Gill के पास इतिहास रचने का मौका, WTC में Team India के लिए Virat और Rohit भी नहीं कर पाए हैं ये कारनामा

Updated: Tue, Nov 11 2025 11:30 IST
Shubman Gill

Shubman Gill Record: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच शुक्रवार, 14 नवंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज (IND vs SA Test Series) खेली जानी है जिसके दौरान टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) एक ऐसा कारनामा कर सकते हैं जो कि महान बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी अपने इंटरनेशनल करियर में नहीं कर पाए।

जी हां, ऐसा ही हो सकता है। दरअसल, शुभमन गिल इस सीरीज में अगर 161 रन बनाते हैं तो वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपने 3000 रन पूरे कर लेंगे और ऐसा करने वाले पहले भारतीय बन जाएंगे। जान लें कि हिटमैन रोहित शर्मा ने WTC में 2,716 रन बनाए, वहीं किंग कोहली ने इस टूर्नामेंट में 2,617 रन जोड़े। ये दोनों ही दिग्गज टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।

भारत के लिए WTC में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी

शुभमन गिल - 39 मैचों की 72 इनिंग में 2839 रन

ऋषभ पंत - 38 मैचों की 67 इनिंग में 2731 रन

रोहित शर्मा - 40 मैचों की 69 इनिंग में 2716 रन

विराट कोहली - 46 मैचों की 79 इनिंग में 2617 रन

रविंद्र जडेजा - 46 मैचों की 69 इनिंग में 2505 रन 

ये भी जान लीजिए कि शुभमन गिल भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के दौरान WTC में अपने 3000 रन पूरे करते हैं तो वो इस टूर्नामेंट के इतिहास में 3000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के सिर्फ आठवें खिलाड़ी बन जाएंगे। अब तक जो रूट, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, बेन स्टोक्स, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, बाबर आज़म,  और जैक क्रॉली ने ही ये कारनामा किया है।

Also Read: LIVE Cricket Score

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत का टेस्ट स्क्वाड: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर) (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाश दीप।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें