Shubman Gill रचेंगे इतिहास, Oval Test में सेंचुरी जड़कर करेंगे सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के महारिकॉर्ड की बराबरी

Updated: Wed, Jul 30 2025 11:52 IST
Shubman Gill

Shubman Gill Record: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला (ENG vs IND 5th Test) गुरुवार, 31 जुलाई से लंदन के केनिंग्टन ओवल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा जहां टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ और कैप्टन शुभमन गिल (Shubman Gill) अपने बैट से धमाल मचाकर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं।

जी हां, ऐसा ही हो सकता है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि 25 वर्षीय शुभमन गिल गज़ब की फॉर्म में हैं और मौजूदा तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी में 4 मैचों की 8 इनिंग में 90.25 की औसत से सबसे ज्यादा 722 रन ठोक चुके हैं। इस सीरीज में गिल के बैट से 79 चौक और 12 छक्के निकले जिसके दम पर उन्होंने 4 शतकीय पारी खेली।

गौरतलब है कि द ओवल टेस्ट में शुभमन गिल अगर इंग्लिश टीम के खिलाफ एक और शतक जड़ते हैं तो वो ऐसा करते हुए बतौर भारतीय इंग्लैंड के खिलाफ अपने 7 टेस्ट शतक पूरे कर लेंगे और इसी के साथ राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए इंग्लैंड के सामने सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। बता दें कि राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर ने भी इंग्लैंड को टेस्ट क्रिकेट में 7-7 शतक जड़े हैं।

खास बात ये भी है कि शुभमन गिल अगर इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में सेंचुरी ठोकते हैं तो वो इंग्लिश टीम को सबसे तेज रेड बॉल फॉर्मेट में 7 सेंचुरी जड़ने वाले भारतीय बन जाएंगे। उनके पास ये कारनामा 27 या 28 इनिंग में करने का मौका होगा, वहीं राहुल द्रविड़ ने इंग्लैंड को 7 टेस्ट सेंचुरी 37 इनिंग और सचिन तेंदुलकर ने 53 इनिंग में जड़ी थी।

इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट के लिए भारतीय टीम

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद। सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अंशुल कंबोज, अर्शदीप सिंह, एन जगदीशन (विकेटकीपर)।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें