Shubman Gill ने 11 रन पर आउट होकर भी रचा एक और इतिहास, तोड़ दिया Graham Gooch का 35 साल पुराना बड़ा रिकॉर्ड

Updated: Sat, Aug 02 2025 18:58 IST
Image Source: Google

Shubman Gill Record: शुभमन गिल ने एक बार फिर अपने बल्ले से इतिहास रच दिया है। इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज़ में उन्होंने एक ऐसा रिकॉर्ड तोड़ा, जो पिछले 35 सालों से बरकरार था। गिल की यह उपलब्धि सिर्फ भारतीय नहीं, बल्कि इंटरनेशनल टेस्ट इतिहास में भी खास मायने रखती है। भले ही वो ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में जल्दी आउट हो गए, लेकिन उन्होंने एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया।

शुभमन गिल ने शनिवार, 2 अगस्त को टेस्ट इतिहास में अपना नाम एक बार फिर सुनहरे अक्षरों में दर्ज करवा लिया। इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ में उन्होंने कुल 754 रन बनाए जो किसी भी खिलाड़ी द्वारा भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ में सबसे ज्यादा रन हैं।

इससे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के पूर्व कप्तान Graham Gooch के नाम था, जिन्होंने 1990 में भारत के खिलाफ 3 टेस्ट में 752 रन बनाए थे। गिल को यह रिकॉर्ड तोड़ने के लिए ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में सिर्फ 10 रन चाहिए थे जो उन्होंने तीसरे दिन के पहले सेशन में ही बना लिए।

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ में सबसे ज्यादा रन:

  • 754 – शुभमन गिल (भारत, 2025)
  • 752 – ग्राहम गूच (इंग्लैंड, 1990)
  • 737 – जो रूट (इंग्लैंड, 2021)
  • 712 – यशस्वी जायसवाल (भारत, 2025)
  • 655 – विराट कोहली (भारत, 2016)

इस सीरीज़ में गिल की लय और फॉर्म कमाल की रही है। उन्होंने हर तरह की पिच और हर तरह की गेंदबाज़ी के खिलाफ रन बनाए हैं। बतौर कप्तान, उन्होंने खुद को साबित किया और टीम को लगातार मजबूत शुरुआत भी दिलाई।

Also Read: LIVE Cricket Score

हालांकि ओवल में खेले जा रहे पांचवे और अंतिम टेस्ट में दूसरी पारी में गिल सिर्फ 11 रन (9 गेंद) बनाकर गस एटिंक्सन की गेंद पर LBW आउट हो गए। यह विकेट भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका हो सकता है, क्योंकि गिल इस सीरीज में जबरदस्त लय में दिख हैं और भारतीय टीम दूसरी पारी में इंग्लैंड पर बढ़त बनाती नज़र आ रही थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें