शुभमन गिल ने 3 मैच में 360 रन ठोककर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, महान सचिन तेंदुलकर से निकले आगे
शानदार फॉर्म में चल रहे भारत के ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने मंगलवार (24 जनवरी) को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में शतक जड़कर इतिहास रच दिया। सीरीज में अपना दूसरा शतक जड़ते हुए गिल ने 78 गेंदों में 13 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 112 रन की पारी खेली। इस शतकीय पारी के साथ उन्होंने कई कीर्तिमान बना दिए।
वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की
तीन वनडे मैचों की द्विपक्षीय सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। शुभमन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इस सीरीज में 3 पारियों में 360 रन बनाए, जिसमें पहले वनडे में उन्होंने दोहरा शतक जड़ा था। इससे पहले पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम ने 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज में 360 रन बनाए थे।
तोड़ा शिखर धवन का रिकॉर्ड
गिल ने वनडे में भारत के लिए सबसे तेज 4 शतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने 21 पारियों में यह कारनामा किया। इस लिस्ट में गिल ने शिखर धवन को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 24 पारी में पहले 4 वनडे शतक जड़े थे।
सचिन तेंदुलकर को पछाड़ा
गिल ने वनडे में बतौर भारतीय ओपनर 1000 रन पूरे कर लिए हैं औऱ उन्होंने सबसे तेज 17 पारियों में यह कारनामा किया है। इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने बतौर ओपनर 20 पारियों 1000 रन पूरे किए थे।
Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से
गौरतलब है कि इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत धमाकेदार रही। गिल ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 26.1 ओवर में 212 रनों की साझेदारी की। रोहित ने 85 गेंदों 101 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने नौ चौके और छह छक्के जड़े।