Shubman Gill ने की गैरी सोबर्स के 59 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी, अब इंग्लैंड में नया इतिहास रचने से बस 89 रन दूर
Shubman Gill Records: टीम इंडिया के युवा कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड दौरे पर अपनी जिंदगी की सबसे बेहतरीन टेस्ट सीरीज खेली है। चार टेस्ट में चार शतक और एक दोहरा शतक जड़ते हुए उन्होंने अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया। मैनचेस्टर टेस्ट की संघर्षभरी पारी ने भारत को मैच बचाने में मदद की और गिल को एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड के बेहद करीब पहुंचा दिया।
भारतीय कप्तान शुभमन गिल के लिए इंग्लैंड का मौजूदा दौरा करियर-डिफाइनिंग साबित हो रहा है। 25 साल के इस बल्लेबाज़ ने न सिर्फ कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली, बल्कि बल्ले से भी धमाल मचाते हुए इंग्लैंड में एक के बाद एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। गिल ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट में 103 रन (238 गेंद, 10 चौके) की जुझारू पारी खेलकर भारत को 0/2 की खराब शुरुआत और 311 रन के बड़े डेफिसिट के बाद मैच बचाने में मदद की।
इस शतक के साथ गिल ने वेस्टइंडीज के महान ऑलराउंडर गैरी सोबर्स के 59 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। सोबर्स ने विदेशी कप्तान के तौर पर 1966 में इंग्लैंड(SENA देश) के खिलाफ पांच टेस्ट की सीरीज में 722 रन बनाए थे। गिल भी अब तक चार टेस्ट में आठ पारियों में 722 रन बना चुके हैं और अब बस 1 रन बनाते ही इस रिकॉर्ड को तोड़ देंगे।
SENA देशों में किसी विदेशी कप्तान के लिए एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन
- 810 रन - डॉन ब्रैडमैन, इंग्लैंड, 1936-37
- 722 रन – गारी सोबर्स, इंग्लैंड, 1966
- 722* रन – शुभमन गिल, इंग्लैंड, 2025
- 593 रन – विराट कोहली, इंग्लैंड, 2018
- 531 रन – ब्रायन लारा, साउथ अफ्रीका, 2003
- 497 रन – गारी सोबर्स, ऑस्ट्रेलिया, 1968
गिल ने इस दौरे में चार शतक और एक दोहरा शतक जड़ते हुए अपने करियर का औसत 40 के पार पहुंचा दिया है। यह भी खास है कि इंग्लैंड आने से पहले उनके पांचों टेस्ट शतक भारत की धरती पर ही थे, लेकिन अब उन्होंने विदेशी पिचों पर अपनी क्षमता साबित कर दी है।
Also Read: LIVE Cricket Score
गिल के पास अभी एक और टेस्ट मैच बाकी है, और अगर वह फॉर्म में बने रहे तो न सिर्फ सोबर्स का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं बल्कि इस मैच में कुल 89 रन बनाते ही डॉन ब्रैडमैन जैसे दिग्गजों के रिकॉर्ड की ओर भी कदम बढ़ा सकते हैं, जिन्होंने 1936-37 में इंग्लैंड के खिलाफ 810 रन बनाए थे।