46 बॉल पर 43 रन! Shubman Gill ने रचा इतिहास, Virat Kohli और MS Dhoni की खास रिकॉर्ड लिस्ट में हुए शामिल

Updated: Wed, May 07 2025 13:29 IST
Shubman Gill Record

Shubman Gill Record: गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के कैप्टन शुभमन गिल (Shubman Gill) ने बीते मंगलवार, 6 मई को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 46 बॉल पर 3 चौके और 1 छक्का ठोकते हुए 43 रनों की बेहद ही महत्वपूर्ण पारी खेली। गौरतलब है कि इसी के साथ शुभमन गिल ने इतिहास रचते हुए विराट कोहली (Virat Kohli) और महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के एक खास रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

दरअसल, मुंबई इंडियंस के खिलाफ 43 रनों की पारी खेलने के बाद शुभमन गिल मौजूदा सीजन में अपने 508 रन पूरे कर चुके हैं। आपको बता दें कि ऐसा करते हुए वो आईपीएल के इतिहास में बतौर कैप्टन 26 साल की उम्र तक एक सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। गौरतलब है कि शुभमन गिल के अलावा सिर्फ विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने ही ये कारनामा किया है।

26 साल की उम्र तक आईपीएल में बतौर कैप्टन 500 से ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

विराट कोहली - 634 रन (साल 2013)
श्रेयस अय्यर - 519 रन (साल 2020)
शुभमन गिल - 501 रन  (साल 2025)

शुभमन गिल ने की एमएस धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी

ये भी जान लीजिए कि MI vs GT मैच में 46 बॉल पर 43 रन की पारी खेलने के बावजूद शुभमन गिल को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया जिसके साथ ही वो महेंद्र सिंह धोनी के अनोखे रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए ऐसे तीसरे खिलाड़ी बन गए जिन्होंने किसी आईपीएल मैच में 100 या उससे कम की स्ट्राइक रेट से रन बनाने के बाद भी ये अवॉर्ड जीता हो। शुभमन गिल और एमएस धोनी के अलावा सिर्फ हनुमा विहारी ही इस अनोखे रिकॉर्ड लिस्ट में शामिल हैं।

ऐसा रहा मैच का हाल

बात करें अगर MI vs GT मैच की तो वानखेड़े के मैदान पर गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था जिसके बाद मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 155 रन बनाए। गौरतलब है कि बारिश के कारण ये मुकाबला थोड़ा बाधित रहा जिस वज़ह से गुजरात टाइटंस को 19 ओवर में 147 रन बनाने का लक्ष्य मिला।

Also Read: LIVE Cricket Score

इस लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान शुभमन गिल ने 43 रन, जोस बटलर ने 30 रन और शेरफेन रदरफोर्ड ने 28 रनों की पारी खेली। इन्हीं पारियों के दम पर आखिर में गुजरात टाइटंस ने ये मैच आखिरी गेंद पर टारगेट हासिल करते हुए 3 विकेट से जीता और इसी के साथ अब GT की टीम पॉइंट्स टेबल पर 11 मैचों में 8 जीत और 16 अंकों के साथ टॉप पर पहुंच गई है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें