शुभमन गिल ने बनाया खास रिकॉर्ड, रोहित शर्मा,सुरेश रैना जैसे दिग्गज बल्लेबाजों के क्लब में शामिल
26 अक्टूबर,(CRICKETNMORE)। शुभमन गिल (नाबाद 106) के शानदार शतक की मदद से इंडिया-सी ने फिरोजशाह कोटला मैदान पर इंडिया-ए को छह विकेट से हराकर गुरुवार को देवधर ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश कर लिया। फाइनल में इंडिया-सी का सामना इिंडया-बी से होगा। फाइनल इसी मैदान पर शनिवार को खेला जाएगा।
गिल ने 111 गेंदों पर आठ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 106 रन की नाबाद पारी खेलकर दिग्गज खिलाड़ियों के खास क्लब में शामिल हो गए हैं। गिल देवधर ट्रॉफी में सबसे कम उम्र में शतक मारने वाले पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 19 साल 47 दिन की उम्र मे यह कारनामा किया है।
ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS
देवधर ट्रॉफी में सबसे कम उम्र में शतक लगाने का रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम है। रैना ने 1 फरवरी 2005 को 18 साल 66 दिन की उम्र में सेंट्रल जोन के खिलाफ 129 रन की पारी खेली थी।
सौरव गांगुली (18 साल 186 दिन), बाबा अपराजित (18 साल 245 दिन) और रोहित शर्मा (18 साल 307 दिन) ने गिल से कम उम्र में यह कारनामा किया था।
गौरतलब है गिल इस साल अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द सीरीज भी चुना गया था।