WATCH: एंडरसन के सामने भीगी बिल्ली बने शुभमन, क्या सरफराज को मौका देने का वक्त आ गया है?

Updated: Fri, Feb 02 2024 12:25 IST
WATCH: एंडरसन के सामने भीगी बिल्ली बने शुभमन, क्या सरफराज को मौका देने का वक्त आ गया है? (Image Source: Google)

इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में शुभमन गिल से फैंस को काफी उम्मीदें थी लेकिन वो एक बार फिर से फ्लॉप साबित हुए और सिर्फ 34 रन बनाकर चलते बने। शुभमन गिल को जेम्स एंडरसन ने विकेटकीपर बेन फोक्स के हाथों कैच आउट करवाया और पवेलियन भेजा। ये 7 पारियों में 5वीं बार था जब शुभमन गिल एंडरसन का शिकार बने।

एंडरसन की गेंदबाजी के सामने शुभमन काफी नर्वस नजर आ रहे थे और आखिरकार शुभमन के बल्ले का किनारा लगा और वो आउट हो गए।शुभमन के एक और फ्लॉप शो से भारतीय फैंस काफी निराश हैं और अब सोशल मीडिया पर उनकी ट्रोलिंग तो हो ही रही है लेकिन साथ ही अगले मैच से उन्हें बाहर करके सरफराज खान को मौका देने की वकालत भी शुरू हो गई है।

शुभमन गिल पिछले कुछ महीनों से किसी भी फॉर्मैट में रन नहीं बना रहे हैं ऐसे में कई पूर्व क्रिकेटर्स भी उनकी आलोचना कर चुके हैं और शायद ऐसा हो सकता है कि आने वाले तीन टेस्ट मैचों में सेलेक्टर्स भी शुभमन पर गाज़ गिराएं। अगर सेलेक्टर्स ऐसा सोच रहे हैं तो शुभमन के लिए दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी खुद को साबित करने का एक आखिरी मौका होगी। अगर वो उस पारी में भी फ्लॉप साबित हुए तो शुभमन का पत्ता कटना तय है।

Also Read: Live Score

फिलहाल अगर इस टेस्ट की बात करें तो भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापट्टनम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। इस मैच के लिए दोनों टीमों में कुछ बदलाव किए गए हैं। इंग्लैंड ने पहले ही अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया था। इंग्लैंड के लिए प्लेइंग इलेवन में शोएब बशीर और जेम्स एंडरसन की एंट्री हुई है। वहीं, भारतीय टीम ने भी युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है। रजत पाटीदार अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं जबकि कुलदीप यादव और मुकेश कुमार भी इस मैच में खेल रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें