IPL 2024: शुभमन गिल पर फूटा बम! चेपॉक में हार के बाद लगा 12 लाख का जुर्माना

Updated: Wed, Mar 27 2024 11:21 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2024 का सातवां मुकाबला बीते मंगलवार (26 मार्च) को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच CSK के होम ग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया था। इस मुकाबले में सुपर किंग्स ने 63 रनों से बड़ी जीत हासिल की और टाइटंस को सीजन में पहली हार का सामना करना पड़ा। जहां एक तरफ गुजरात टाइटंस को हार का स्वाद चखना पड़ा, वहीं दूसरी तरफ टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल पर भारी जुर्माना भी लगा है।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। शुभमन गिल पर पूरे 12 लाख रुपये का जुर्माना लगा है। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि सीएसके के खिलाफ गेंदबाज़ी करते हुए गुजरात टाइटंस ने धीमी ओवर गति से गेंदबाज़ी की और वो तय समय पर 20 ओवर नहीं कर पाए। इस मैच के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स की इनिंग के आखिरी ओवर में गुजरात टाइटंस को 20 ओवर तय समय पर ना कर पाने के कारण सजा भी मिली थी और वो आखिरी ओवर में 30 गज के दायरे के बाहर सिर्फ चार ही खिलाड़ी खड़े कर पाए थे।

आईपीएल ने एक आधिकारिक बयान में कहा। 'गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल पर 26 मार्च को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के मैच के दौरान धीमी ओवर गति बनाए रखने के बाद जुर्माना लगाया गया है। आईपीएल की न्यूनतम ओवर गति से संबंधित आचार संहिता के तहत ये गुजरात टाइटंस का सीज़न का पहला अपराध है इसलिए गिल पर 12 लाख का जुर्माना लगाया गया है।'

बैन भी हो सकते हैं शुभमन गिल

Also Read: Live Score

आपको बता दें कि आगामी समय में शुभमन गिल की मुश्किलें काफी बढ़ सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि गुजरात टाइटंस को सीजन में अभी काफी मैच खेलने हैं। उन पर दूसरी ही मैच में जुर्माना लगा है। अगर वो अब ये गलती दोहराते हैं तो कप्तान शुभमन गिल पर 30 लाख का जुर्माना और बाकी खिलाड़ियों पर 6-6 लाख का जुर्माना लगेगा। सीजन में तीसरी बार अगर गुजरात टाइटंस ने ऐसी गलती की तो फिर गिल पर 30 लाख का जुर्माना और एक मैच का बैन लगेगा। इतना ही नहीं, बाकी खिलाड़ियों की 12-12 की मैच फीस काटी जाएगी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें