VIDEO: 'उसे कप्तानी आती ही नहीं है, पता नहीं क्यों उसे कैप्टन बना दिया'

Updated: Tue, Jul 16 2024 10:49 IST
Image Source: Google

अक्सर लाइमलाइट से दूर रहने वाले अनुभवी भारतीय स्पिनर अमित मिश्रा ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने विराट कोहली से लेकर शुभमन गिल तक के बारे में काफी बयान दिए। मिश्रा ने इस दौरान जिम्बाब्वे के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टी-20 सीरीज के लिए शुभमन गिल को भारतीय कप्तान बनाए जाने पर भी सवाल उठाए।

मिश्रा ने गिल को एक नासमझ कप्तान तक कह दिया, जबकि दूसरी तरफ गिल ने अपनी कप्तानी में जिम्बाब्वे को टी-20 सीरीज में 4-1 से हरा दिया।आईपीएल 2024 से पहले हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस की टीम में चले गए थे जिसके बाद शुभमन गिल को गुजरात टाइटन्स का कप्तान बना दिया गया था। हालांकि, एक कप्तान के रूप में गिल के लिए पहला आईपीएल सीजन किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा और उनकी टीम प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंच पाई।

उनकी कप्तानी में टीम ने 14 में से केवल 5 मैच जीते और पहली बार प्लेऑफ में पहुंचने में विफल रही। गुजरात की टीम अंक तालिका में 8वें स्थान पर रही। ऐसे में अनुभवी स्पिनर शुभमन की कप्तानी से काफी नाखुश दिखे और उन्होंने यूट्यूब पर शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट पर खुलकर बात की और गिल को कप्तानी सौंपने के फैसले पर सवाल उठाया।

Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy

मिश्रा ने कहा, "मैं शुभमन को कप्तान नहीं बनाऊंगा, क्योंकि मैंने उसे आईपीएल में देखा, उसे पता ही नहीं कि कप्तानी कैसे करनी है, उसके पास कप्तानी का आइडिया ही नहीं है। सिर्फ इसलिए कि वो भारतीय टीम का हिस्सा है, उसे कप्तान नहीं बनाया जाना चाहिए। गिल ने पिछले कुछ सीजन में आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया है, उसने भारतीय टीम में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। भारतीय टीम ने उसे कप्तान बनाया क्योंकि वो उसे नेतृत्व का अनुभव देना चाहते थे, जो आईपीएल में गुजरात टाइटन्स की कप्तानी करते समय दिखाई नहीं दिया था।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें