पाकिस्तान में गूगल पर बाबर से भी ज्यादा सर्च किए गए शुभमन गिल, बाबर टॉप-10 में भी नहीं शामिल

Updated: Wed, Dec 13 2023 16:31 IST
Image Source: Google

भारत के युवा खिलाड़ी शुभमन गिल ने वर्ल्ड कप 2023 के दौरान बाबर आजम को पछाड़कर वनडे रैंकिंग में नंबर वन का ताज हासिल किया था। हालांकि, दोनों खिलाड़ियों के बीच फिलहाल सिर्फ 2 ही रेटिंग अंकों का अंतर है लेकिन बाबर आजम की फॉर्म और किस्मत को देखते हुए ये अंतर भी बहुत बड़ा नजर आता है। फिलहाल शुभमन गिल एक बार फिर से सुर्खियों में हैं क्योंकि वो एक और मामले में बाबर आजम से आगे निकल गए हैं।

गूगल ने हाल ही में कुछ आंकड़े जारी किए हैं जिनके मुताबिक, विराट कोहली इस वर्ष Google पर सबसे अधिक सर्च किए गए व्यक्तियों में से एक रहे। जबकि युवा शुभमन गिल भारत में तो Google पर सबसे अधिक सर्च किए जाने वाले क्रिकेटर्स में से एक रहे ही लेकिन साथ ही वो पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी साल 2023 में Google पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले लोगों की सूची में 8वें स्थान पर रहे।

जियो न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, गिल इस मामले में टॉप-10 में हैं, जबकि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आज़म टॉप-10 में भी शामिल नहीं हैं। इससे पता लगाया जा सकता है कि पिछले एक साल में इन दोनों खिलाड़ियों की लोकप्रियता में किस तरह से फर्क आया है। बाबर आजम अपने ही देश में सर्च किए जाने वाले टॉप-10 लोगों में नहीं आते और शुभमन गिल दूसरे मुल्क में भी इतने लोकप्रिय हैं कि उन्हें बाबर से भी ज्यादा सर्च किया जाता है।

Also Read: Live Score

इस आंकड़े के बाहर आते ही बाबर आजम को एक बार फिर से ट्रोल किया जाने लगा है लेकिन बाबर आजम का ध्यान फिलहाल इस ट्रोलिंग पर नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कल यानि 14 दिसंबर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच पर होगा क्योंकि वो वर्ल्ड कप 2023 के बाद पहली बार एक्शन में नजर आने वाले हैं। पाकिस्तानी टीम एक नए टेस्ट कप्तान (शान मसूद) के साथ इस सीरीज में गई है ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या शान मसूद पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई सरज़मीं पर पहली टेस्ट सीरीज जितवा सकेंगे या नहीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें