ICC ODI Rankings : शुभमन गिल नंबर 3 पर पहुंचे, बाबर आज़म की नंबर वन कुर्सी खतरे में

Updated: Wed, Sep 06 2023 16:18 IST
Image Source: Google

वेस्टइंडीज दौरे पर फ्लॉप साबित हो रहे युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने नेपाल के खिलाफ एशिया कप मुकाबले में अर्द्धशतकीय पारी खेलकर अपनी खोई हुई लय हासिल कर ली है और आईसीसी रैंकिंग्स में भी उनको इसका ईनाम मिला है। आईसीसी द्वारा जारी की गई पुरुष वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में शुभमन गिल ने लंबी छलांग लगाई है। शुभमन गिल फिलहाल 750 रेटिंग अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

अब शुभमन गिल से आगे सिर्फ पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और रासी वैन डेर डूसेन हैं। बाबर आजम इस समय 882 रेटिंग अंकों के साथ नंबर वन पर बने हुए हैं जबकि डूसेन 777 अंकों के साथ नंबर दो पर काबिज हैं ऐसे में अगर शुभमन ने नेपाल के खिलाफ जो फॉर्म दिखाया था वो बाकी बचे एशिया कप मुकाबलों में भी जारी रहता है तो वो नंबर दो पर तो आसानी से पहुंच जाएंगे और फिर बाबर आजम भी उनसे ज्यादा दूर नहीं होंगे।

बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग में शुभमन के बाद चौथे नंबर पर पाकिस्तान के इमाम उल हक हैं। इमाम के इस समय 732 रेटिंग अंक हैं और वो भी चाहेंगे कि एशिया कप में बड़ी पारियां खेलकर वापस से टॉप-3 में एंट्री करें। पांचवें स्थान पर आयरलैंड के युवा खिलाड़ी हैरी टेक्टर हैं जिनके 726 रेटिंग पॉइंट्स हैं और डेविड वॉर्नर भी संयुक्त रूप से टेक्टर के साथ ही हैं।

Also Read: Live Score

टीम इंडिया के विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा की जोड़ी क्रमश: 10वें और 11वें स्थान पर है। पिछले हफ्ते पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2023 में बारिश से प्रभावित मुकाबले में कोहली बल्ले से असफल रहे और सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए। जबकि नेपाल के खिलाफ जीत में रोहित शर्मा ने 59 गेंदों में 74 रन बनाए थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें