शुभमन गिल के बाद इतिहास रचने का मौका, IPL में सिर्फ विराट कोहली और क्रिस गेल बना पाए हैं ये रिकॉर्ड

Updated: Wed, May 21 2025 16:35 IST
Image Source: AFP

गुजरात टाइटंस(Gujarat Titans) के कप्तान और स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) के पास गुरुवार (22 मई) को लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले आईपीएल 2025 के मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। 

मौजूदा सीजन  में गिल का प्रदर्शन शानदार रहा है और उन्होंने 12 मैच में 60.10 की औसत और 155.69 की स्ट्राईक रेट से 601 रन बनाए हैं, जिसमें  6 अर्धशतक जड़े है और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 93 रन रहा है। बतौर कप्तान इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में गिल के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन हैं, जिन्होंने  285 रन बनाए हैं। 

गिल अगर इस मैच में 99 या उससे ज्यादा रन बना लेते हैं तो आईपीएल में एक सीजन में सबसे ज्यादा बार 700 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। बता दें आईपीएल 2023 में गिल के बल्ले से 890 रन बनाए थे। 

आईपीएल के इतिहास में अभी तक यह कारनामा सिर्फ विराट कोहली औऱ क्रिस गेल ही कर पाए हैं। कोहली ने आईपीएल 2016 में 973 रन और 2024 में 741 रन बनाए थे। वहीं गेल के बल्ले से आईपीएल 2012 में 733 रन और 2013 में 708 रन आए थे। 

Also Read: LIVE Cricket Score

गौरतलब है कि मौजूदा सीजन में बतौर कप्तान भी गिल का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। उनकी कप्तानी में गुजरात की टीम प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी। 12 मैच में गुजरात ने 9 में जीत दर्ज की है और पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है। लखनई के बाद गुजरात की टीम 25 मई को चेन्नई सुपर किंग्स से अपना आखिरी लीग मैच खेलेगी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें