डॉन ब्रैडमैन का World Record खतरे में,शुभमन गिल ENG के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में रच सकते हैं इतिहास
India vs England 3rd Test Stats Preview: भारतीय कप्तान और स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) के पास गुरुवार (10 जुलाई) को इंग्लैंड के खिलाफ लंदन के लॉर्ड्स स्टेडियम में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
बता दें मौजूदा सीरीज में गिल का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है, उन्होंने दो टेस्ट की चार पारियों में 146.25 की औसत से 585 रन बनाए हैं, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 269 रन रहा है।
डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड खतरे में
गिल अगर इस मैच में 226 रन बना लेते हैं तो एक टेस्ट सीरीज में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। फिलहाल यह कीर्तिमान महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन के नाम है, जिन्होंने 1936/37 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी करते हुए 5 मैच की 9 पारियों मे 810 रन बनाए।
बतौर भारतीय एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन
भारत के लिए एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का कारनामा सुनील गावस्कर ने किया है। उन्होंने 1970/71 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के चार मुकाबलों की आठ पारियों में 774 रन बनाए हैं। गिल 190 बनाने में कामयाब होते हैं तो गावस्कर को इस लिस्ट में पछाड़ देंगे।
टेस्ट में 50 छक्के
गिल ने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में 43 छक्के जड़े हैं। उनके पास इस मुकाबले में भारत के लिए 50 छक्के पूरे करने वाले नौंवे भारतीय क्रिकेटर बनने का मौका होगा।
Also Read: LIVE Cricket Score
गौरतलब है कि बतौर कप्तान गिल की यह पहली टेस्ट सीरीज है। रोहित शर्मा के संन्यास के बाद उन्हें भारतीय टेस्ट टीम की जिम्मेदारी सौंपी गई। उनकी कप्तानी में एजबेस्टन स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने विशाल जीत हासिल की थी। वह पहले भारतीय कप्तान बने, जिनकी अगुआई में एजबेस्टन में टेस्ट जीत मिली।