IND vs AUS 3rd Test: शुभमन गिल या केएल राहुल, किसे मिलेगा इंदौर टेस्ट में मौका? जाने क्या बोले कप्तान रोहित शर्मा

Updated: Tue, Feb 28 2023 13:56 IST
Cricket Image for IND vs AUS 3rd Test: शुभमन गिल या केएल राहुल, किसे मिलेगा इंदौर टेस्ट में मौका? जा (Image Source: Google)

IND vs AUS 3rd Test: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला इंदौर में खेला जाएगा। इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव करते हैं या नहीं? यह एक बड़ा सवाल है। हाल ही में केएल राहुल का फॉर्म बेहद खराब रहा है, ऐसे में टीम में युवा खिलाड़ी शुभमन गिल को अंतिम XI में जगह मिल सकती है, लेकिन इसकी कितनी संभावना है उस पर हिटमैन ने इशारों ही इशारों में रिएक्शन दिया है।

दरअसल, इंदौर टेस्ट से पहले रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह साफ किया है कि भले ही केएल राहुल को सीरीज के आखिरी दो मुकाबलों में उपकप्तान नहीं चुना गया, लेकिन इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ने वाला। उन्होंने कहा, 'मैंने आखिरी मैच के बाद भी कहा था। जब हम खिलाड़ियों के मुश्किल दौर से गुजरने की बात करते हैं, तो किसी भी संभावित व्यक्ति को खुद को साबित करने के लिए पर्याप्त समय दिया जाएगा। उपकप्तान होना या उपकप्तान नहीं होना, आपको कुछ नहीं बताता है। जब वह उपकप्तान थे, वह शायद सबसे सीनियर खिलाड़ी थे। उपकप्तानी को हटाने से कुछ भी संकेत नहीं मिलता है।'

रोहित शर्मा के शब्दों से कई मायनों में यह साफ हो रहा है कि वह अपने साथी खिलाड़ी केएल राहुल को आगे भी बैक कर सकते हैं। ऐसे में हो सकता है कि इंदौर टेस्ट में भी उनके साथ राहुल ही ओपनिंग करते नज़र आएं और शुभमन गिल को इंतजार करना पड़ा। हिटमैन ने यह भी कहा है कि वह फाइनल टीम का ऐलान टॉस के बाद ही करेंगे, क्योंकि इससे पहले इंजरी और दूसरे कई फैक्टर हमेशा सामने रहते हैं।

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा , मो. शमी, मो. सिराज, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, उमेश यादव, जयदेव उनादकट

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें