WATCH: 'क्या पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे शुभमन?' पत्रकार के सवाल पर कुछ ऐसा था शुभमन का रिएक्शन

Updated: Thu, Oct 12 2023 11:52 IST
Image Source: Google

अफगानिस्तान को धूल चटाने के बाद भारतीय टीम अपने अगले मुकाबले के लिए अहमदाबाद रवाना हो गई है। 14 अक्तूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला होना है और ये वही मैदान है जो शुभमन गिल को काफी पसंद है, ऐसे में हर क्रिकेट फैन इस समय यही जानना चाहता है कि क्या युवा बल्लेबाज शुभमन गिल पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे या नहीं?

फिलहाल इस सवाल का जवाब देना तो काफी मुश्किल है लेकिन इस समय फैंस के लिए अच्छी खबर ये है कि गिल पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले अहमदाबाद पहुंच गए हैं। इस दौरान उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वो अहमदाबाद एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान उनसे पत्रकार उनकी फिटने और इस मैच को लेकर सवाल पूछते नजर आ रहे हैं।

हालांकि, गिल इस दौरान सीधा चलते रहे और उन्होंने किसी भी पत्रकार के किसी भी सवाल का जवाब ना देकर सभी को इग्नोर करते नजर आए। कुछ फैंस सोशल मीडिया पर गिल के इस रवैय्ये को गलत ठहरा रहे हैं औऱ उन्हें फटकार भी लगा रहे हैं जबकि कुछ लोग उनके अहमदाबाद पहुंचने पर काफी खुश हैं। ऐसे में हर क्रिकेट फैन की उम्मीदें बढ़ गई हैं कि उन्हें शुभमन अहमदाबाद में खेलते हुए नजर आएंगे।

Also Read: Live Score

शुभमन गिल वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले ही डेंगू की चपेट में आ गए थे जिसके चलते वो भारत के पहले दो मुकाबले यानि ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ नहीं खेल पाए थे लेकिन अब वो अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अहमदाबाद पहुंच चुके हैं। वर्ल्ड कप से पहले शुभमन गिल काफी अच्छी लय में थे और ये देखना दिलचस्प होगा कि अगर उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ मैच में खिलाया जाता है तो वो उसी टच में नजर आते हैं या उन्हें थोड़ा संघर्ष करना पड़ सकता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें