क्या रश्मिका मंधाना को दिल दे बैठे हैं शुभमन गिल? सोशल मीडिया पर कमेंट करके किया रिएक्ट

Updated: Thu, Mar 09 2023 09:00 IST
Image Source: Google

Shubman Gill Rashmika Mandanna: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा स्टार बल्लेबाज़ शुभमन गिल सोशल मीडिया पर काफी चर्चाओं में रहते हैं। शुभमन इंडियन टीम के फ्यूचर स्टार माने जाते हैं और वर्तमान में भी अपने बल्ले से रनों का अंबार लगा रहे हैं। एक बार फिर सोशल मीडिया पर शुभमन गिल की चर्चाएं तेज हो गई है, लेकिन इस बार वजह थोड़ी अलग है। दरअसल, बीते समय में ऐसी अफवाहें उड़ी थी कि शुभमन गिल ने मीडिया से बातचीत करते हुए यह कहा कि बॉलीवुड एक्ट्रेस रश्मिका मंधाना उनकी क्रश है। इस मुद्दे पर अब खुद गिल ने रिएक्शन दिया है।

फैली झूठी खबर: instantbollywood नाम के एक इंस्टाग्राम पेज पर एक पोस्ट शेयर किया गया है जिसमें यह दावा किया गया कि शुभमन गिल ने मीडिया से बातचीत करके रश्मिका मंधाना को अपना क्रश बताया है। इतना ही नहीं, पोस्ट के साथ लंबा चौड़ा मैसेज साझा करके यह भी दावा किया गया है कि रश्मिका और शुभमन गिल की यह खबर वायरल हो चुकी है और सोशल मीडिया पर रश्मिका के फैंस इस खबर को ट्रेंड कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने कोई रिएक्शन नहीं दिया।

भड़क गए गिल: सोशल मीडिया पर यह पोस्ट देखकर खुद शुभमन गिल को रिएक्ट करके अफवाहों को खत्म करना पड़ा है। गिल ने इस पोस्ट पर कमेंट किया और लिखा, 'यह कौन सी मीडिया इंटरेक्शन थी जिसके बारे में खुद मुझे ही कुछ नहीं पता।' गिल के इस कमेंट से साफ हो चुका है कि यह सिर्फ अफवाहें हैं और सिर्फ लोगों का ध्यान खींचने के लिए गलत खबरें सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही हैं।

बता दें कि बीते समय में कई बार शुभमन गिल का नाम बॉलीवुड से जुड़ा है। शुभमन गिल और बॉलीवुड अदाकार सारा अली खान कई बार एक साथ समय बिताते कैमरे में कैद हुए हैं। वहीं इससे पहले शुभमन का नाम महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ भी जोड़ चुका है।

 

WPL 2023: क्यों रातों-रात WPL से बाहर हुई Deandra Dottin, गुजरात जायंट्स ने बताई असल वजह

गौरतलब है कि शुभमन गिल इस समय भारतीय टीम का हिस्सा हैं। वह टेस्ट टीम के साथ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेल रहे हैं। यह सीरीज अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुकी है। गिल को शुरुआती दो मुकाबलों में सिर्फ बेंच गर्म करना पड़ा था, लेकिन तीसरे टेस्ट में उन्हें मैदान पर उतरकर बैटिंग करने का मौका मिला। हालांकि इस दौरान वह कुछ खास नहीं कर सके और जल्दी आउट हुए। ऐसे में अब सीरीज के आखिरी टेस्ट यानी अहमदाबाद टेस्ट में सभी की निगाहें गिल पर रहेंगी और भारतीय फैंस चाहेंगे कि वह रन बनाए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें