ICC ODI Rankings: टॉप-4 में पहुंचे शुभमन-रोहित और विराट, शुभमन की नंबर वन की कुर्सी खतरे में
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम बेशक 2023 वनडे वर्ल्ड कप नहीं जीत पाई लेकिन इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान जिस तरह से भारतीय खिलाड़ियों ने प्रदर्शन किया उससे पूरा देश जरूर गौरवान्वित हुआ। वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्श का ईनाम भारतीय खिलाड़ियों को आईसीसी रैंकिंग्स में भी मिला है।
आईसीसी द्वारा जारी की गई ताजा रैंकिंग्स मे टीम इंडिया का दबदबा देखने को मिल रहा है। वनडे में बल्लेबाजों की रैंकिंग्स में शुभमन गिल, विराट कोहली और रोहित शर्मा टॉप-4 में पहुंच गए हैं। गिल ने वनडे वर्ल्ड कप अभियान के बीच में बाबर आज़म से नंबर 1 स्थान हासिल किया था और अब 826 की रेटिंग के साथ वो नंबर वन बने हुए हैं लेकिन किंग कोहली जिस फॉर्म में चल रहे हैं वो बहुत जल्द शुभमन से नंबर वन की कुर्सी छीन सकते हैं।
विराट कोहली के लिए वर्ल्ड कप किसी सपने से कम नहीं रहा। उन्होंने एक ही संस्करण में 700 रन का आंकड़ा पार कर लिया और वो ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए। कोहली इस समय वनडे रैंकिंग्स में नंबर 3 पर हैं। कोहली ने 2017 से 2021 तक लगातार 1258 दिनों तक नंबर 1 रैंकिंग पर कब्जा किया था लेकिन बीच में खराब दौर के कारण उनसे नंबर वन का ताज़ छिन गया था। ऐसे में अब वो 791 रेटिंग अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं और अब वो नंबर वन पर मौजूद शुभमन से सिर्फ 35 रेटिंग अंक दूर हैं। ऐसे में अगर शुभमन ने आने वाले समय में कुछ बड़ी पारियां नहीं खेली तो विराट के पास एक बार फिर से नंबर वन बनने का मौका होगा।
Also Read: Live Score
वहीं, टीम इंडिया के कप्तान रोहित 2023 वर्ल्ड कप में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। वो लगातार वर्ल्ड कप अभियानों में 500 से अधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी बने। वो आईसीसी रैंकिंग में एक स्थान की छलांग लगाकर चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा, 2023 वर्ल्ड कप के हीरो ट्रैविस हेड ने सेमीफाइनल और फाइनल में अपनी शानदार पारियों के बाद 28 स्थानों की छलांग लगाई है और रैंकिंग में 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं।