3 बल्लेबाज जो कर सकते हैं 35 साल के रोहित शर्मा को रिप्लेस

Updated: Mon, Nov 28 2022 08:36 IST
Rohit Sharma (image source: Google)

टी20 वर्ल्ड कप 2022 टीम इंडिया के लिए अच्छा नहीं रहा। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत को इंग्लैंड के हाथों सेमीफाइनल मुकाबले में 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। रोहित शर्मा 35 साल से ज्यादा के हो गए हैं ऐसे में इस बात की संभावना काफी ज्यादा है कि रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया का हिस्सा ना हों। ये 3 खिलाड़ी रोहित शर्मा को रिप्लेस कर सकते हैं।

शुभमन गिल: आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए बतौर ओपनर खेलने वाले युवा सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को रिप्लेस करने के लिए सबसे बेहतर विकल्प मालूम पड़ते हैं। 23 साल के शुभमन गिल ने अब तक भारत के लिए 14 वनडे और 11 टेस्ट मैच खेले हैं। वहीं 74 आईपीएल मुकाबले में 32.2 की औसत से शुभमन गिल के बल्ले से 1900 रन निकले हैं।

संजू सैमसन: विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को बतौर ओपनर टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। संजू सैमसन पावरप्ले के दौरान तेजी से रन बनाने का माददा रखते हैं। संजू सैमसन ने अब तक भारत के लिए 16 टी20 मैचों में 135 के स्ट्राइक रेट से 296 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जो बन सकते हैं विराट कोहली से बड़े ब्रांड, 1 ने अबतक नहीं किया डेब्यू

रुतुराज गायकवाड़: आईपीएल में चैन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले रुतुराज गायकवाड़ टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा की बेहतर रिप्लेसमेंट हो सकेत हैं। 25 साल के रुतुराज गायकवाड़ ने अबतक भारत के लिए 9 टी20 मैच खेले हैं। वहीं 36 आईपीएल मैचों में 130.35 के स्ट्राइक रेट से 1207 रन बनाए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें