शुभमन गिल ने बैट पर लिखवाया 'Prince', भड़के फैंस ने लगाई सोशल मीडिया पर क्लास
भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान और स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल इंग्लैंड दौरे से एक नए अध्याय की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पहले ही वो फैंस के गुस्से का शिकार हो गए हैं। दरअसल, गिल को अपने नए बल्ले पर ‘प्रिंस’ लिखने के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।
गिल ने आगामी इंग्लैंड सीरीज से पहले अपने नए बल्ले की झलक साझा की और बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) के साथ मिलकर सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें साझा की जो कि कप्तान के फोटोशूट की तस्वीरें थी। इन तस्वीरों में गिल ने भारतीय कप्तान का ब्लेज़र और कैप पहनकर पोज़ दिया। वहीं, स्टार बल्लेबाज ने अपना नया बल्ला भी दिखाया, जिसका इस्तेमाल उन्होंने हाल ही में संपन्न इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (आईपीएल 2025) के दौरान किया था।
इस बल्ले पर सबसे नीचे ‘प्रिंस’ भी लिखा हुआ था जो फैंस की निगाहों से बच नहीं सका और जैसे ही इस पर फैंस की नजर गई उन्होंने गिल को सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया। गिल को अक्सर भारतीय क्रिकेट का प्रिंस कहा जाता है, उन्हें विराट कोहली के बाद भारतीय क्रिकेट टीम का अगला पोस्टर बॉय माना जाता है। हालांकि, खुद को इस खिताब का हकदार बताने का उनका फैसला फैंस को पसंद नहीं आया और सोशल मीडिया पर उनकी खूब आलोचना होनी शुरू हो गई।
Also Read: LIVE Cricket Score
इंग्लैंड दौरे से पहले रोहित शर्मा के अचानक संन्यास लेने के बाद गिल को भारत का 37वां टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया था। 24 वर्षीय गिल ने 2024 में जिम्बाब्वे दौरे पर पांच टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का नेतृत्व किया, जहां टीम 4-1 से विजयी हुई। गिल ने अपने करियर में अब तक 32 टेस्ट मैच खेले हैं और 35.05 की औसत से 1893 रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम पांच शतक और सात अर्द्धशतक हैं। 25 वर्षीय गिल के सामने इंग्लैंड के चुनौतीपूर्ण दौरे पर भारतीय टीम की अगुआई करने की कड़ी चुनौती है। युवा बल्लेबाज गिल का भारत से बाहर कोई यादगार रिकॉर्ड नहीं है और उन्होंने इंग्लैंड में खेले गए तीन टेस्ट मैचों में 28 के उच्चतम स्कोर के साथ सिर्फ 88 रन बनाए हैं। ऐसे में इस बार उन पर ना सिर्फ एक कप्तान के तौर पर बल्कि बल्लेबाज के तौर पर भी फैंस की निगाहें रहने वाली हैं।