विराट और धोनी से कौन सी सुपरपावर लेना चाहते हैं शुभमन गिल? सुन लीजिए जवाब
23 वर्षीय शुभमन गिल को भारतीय टीम का फ्यूचर स्टार माना जा रहा है। सितारों से सजी इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में शुभमन गिल ने रनों का अंबार लगाकर सभी का दिल जीता है। गिल आईपीएल 2023 में अब तक 700 से ज्यादा रन ठोक चुके हैं जिसके दम पर उन्होंने ऑरेंज कैप भी अपने नाम किया है। इसी बीच शुभमन गिल का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह यह खुलासा कर रहे हैं कि वह महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या जैसे दिग्गजों खिलाड़ियों से किस गुण को सीखना चाहते हैं।
दरअसल, शुभमन गिल का यह वीडियो स्टार स्पोर्ट्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। इस वीडियो में शुभमन काफी सारे सवालों का जवाब देते नजर आए हैं। इसी बीच उनसे पूछा जाता है कि वह धोनी, विराट, रोहित और हार्दिक से कौन सी ह्यूमन सुपरपावर लेना चाहेंगे? इसका जवाब देते हुए गिल ने कहा, 'धोनी से थिंकिंग यानी उनकी सोच, रोहित से कॉमनेस, कोहली से उनकी बॉडी लैंग्वेज और हार्दिक से कॉन्फिडेंस।'
गौरतलब है कि शुभमन गिल ने एक क्रिकेटर के तौर पर खुद में काफी बदलाव किया है। पिछले साल यानी आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस ने टूर्नामेंट का खिताब जीता था, लेकिन इसके बावजूद सोशल मीडिया पर शुभमन गिल को काफी ट्रोल होना पड़ा था। दरअसल, क्रिकेट फैंस का मानना था कि शुभमन गिल काफी धीमी गति से बल्लेबाज़ी करते हैं जिस वजह से उनके साथी खिलाड़ियों को ज्यादा रिस्क लेना पड़ता है।
Also Read: किस्से क्रिकेट के
हालांकि इस सीजन यानी आईपीएल 2023 में शुभमन गिल ने अपने फैंस की ये नाराजगी भी दूर कर दी है। आईपीएल 2023 में गिल के बैट से 55.54 और 149.17 की स्ट्राइक रेट से रन निकले हैं। यह खिलाड़ी उन चुनिंदा प्लेयर्स की लिस्ट में शामिल हो चुका है जिसने इंडियन प्रीमियर लीग में शतक ठोका है। इतना ही नहीं, इस सीजन गिल के बैट से अब तक दो शतक निकल चुके हैं। पिछले साल गिल का औसत 34.50 और स्ट्राइक रेट 132.33 का था जो कि इस साल बढ़कर 55.54 (औसत) 149.17 (स्ट्राइक रेट) हो चुका है।