इंग्लैंड में बेहद खराब है शुभमन गिल का टेस्ट रिकॉर्ड, बनाए हैं शार्दुल ठाकुर और जसप्रीत बुमराह से भी कम रन

Updated: Wed, Jun 18 2025 15:55 IST
Shubman Gill Test Record In England

Shubman Gill Test Record In England: भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (ENG vs IND Test Series) की शुरुआत होगी जिसका पहला मुकाबला हेडिंग्ले में खेला जाएगा। यही वज़ह है इस रोमांचक मुकाबले के शुरू होने से पहले आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं कि इंग्लैंड में टीम इंडिया के नए टेस्ट कैप्टन शुभमन गिल (Shubman Gill) का टेस्ट रिकॉर्ड कैसा रहा है। गौरतलब है कि प्रिंस शुभमन गिल इंग्लिश कंडीशन में अब तक कुछ खास नहीं कर पाए हैं और यहां उनका रिकॉर्ड भी बेहद खराब है।

जी हां, ऐसा ही है। शायद आपको यकीन ना हो, लेकिन इंग्लैंड की जमीन पर शुभमन गिल ने भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर और तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह से भी कम रन बनाए हैं। बता दें कि गिल के नाम इंग्लैंड की धरती पर 3 टेस्ट की 6 इनिंग में 14.66 की बेहद खराब औसत से सिर्फ 88 रन दर्ज हैं।

इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल लेवल पर धमाल मचाने वाला ये यंग बैटर इंग्लैंड में आज तक कोई अर्धशतक तक नहीं लगा सका है और यहां उनका बेस्ट स्कोर सिर्फ और सिर्फ 28 रन है। यही वज़ह है फैंस शुभमन गिल के ये आंकड़ें देखकर जरूर चिंतित होंगे।

बात करें अगर शार्दुल ठाकुर की तो उन्होंने इंग्लिश कंडीशन में 4 टेस्ट की 7 इनिंग में 3 हाफ सेंचुरी ठोकते हुए 173 रन बनाए हैं। वहीं जसप्रीत बुमराह के नाम 9 टेस्ट की 16 इनिंग में इन कंडीशन में 131 रन दर्ज हैं जो कि शुभमन गिल से ज्यादा हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

ऐसे में भारतीय फैंस अब यही उम्मीद करेंगे कि शुभमन गिल मौजूदा टूर पर इंग्लैंड में अपने टेस्ट आंकड़ों को सुधारे और खूब सारे रन बनाते हुए अपने बैट से धमाल मचाए। बता दें कि गिल के नाम 32 टेस्ट की 59 इनिंग में 5 सेंचुरी और 7 हाफ सेंचुरी के साथ 1893 रन दर्ज हैं। ये भी जान लीजिए कि टीम इंडिया का वर्तमान स्क्वाड जो कि इंग्लिश टूर पर गया है उनमें रविंद्र जडेजा 642 रनों के साथ इंग्लैंड में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं। ऐसे में ये साफ है कि ये पांच मैचो की टेस्ट सीरीज टीम इंडिया के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें