ओपनिंग करके खुश नहीं हैं शुभमन गिल, विराट के फेवरेट नंबर पर बल्लेबाज़ी करने की जताई इच्छा
भारतीय टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर है जहां आज (बुधवार, 12 जुलाई) से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने वाली है। टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला विंडसर पार्क डोमिनिका में खेला जाएगा जिसमें भारतीय टीम अपनी टेस्ट स्क्वाड में कुछ बदलाव कर सकती है। भारत-वेस्टइंडीज पहले टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा के ओपनिंग पार्टनर में भी बदलाव हो सकता है। जी हां, इस मुकाबले में रोहित शर्मा के साथ युवा बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल सलामी बल्लेबाज़ी करते नज़र आ सकते हैं।
भारतीय फैंस के मन में यह सवाल है कि अगर यशस्वी और रोहित शर्मा टेस्ट टीम के लिए ओपनिंग करेंगे तो ऐसे में शुभमन गिल का क्या होगा? गिल किस नंबर पर बैटिंग करने उतरेंगे? अगर आपके मन में भी यही सवाल है तो आपको बता दें कि शुभमन गिल खुद ओपनिंग छोड़ना चाहते हैं। दरअसल, गिल का मानना है कि वह लंबे समय से नंबर तीन और चार पर बल्लेबाज़ी करते आए हैं ऐसे में अगर उन्हें नंबर तीन पर बैटिंग करने का मौका मिलेगा तो वह बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे।
बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें रोहित शर्मा ने खुद गिल की इच्छा को जाहिर किया। रोहित ने कहा, 'गिल नंबर तीन पर बैटिंग करेंगे क्योंकि वह खुद ऐसा ही चाहते हैं। उन्होंने खुद हेड कोच राहुल द्रविड़ से इस पर बातचीत की है। गिल ने अपना ज्यादातर क्रिकेट नंबर तीन और चार पर खेला है इसलिए उन्हें लगता है कि वह इस पॉजिशन पर ज्यादा अच्छा कर सकते हैं।'
Also Read: Live Scorecard
बता दें कि भारतीय टेस्ट टीम के लिए नंबर तीन पर अनुभवी बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा बल्लेबाज़ी किया करते हैं, लेकिन बीते लंबे समय से पुजारा का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा जिस वजह से वेस्टइंडीज दौरे पर उन्हें ड्रॉप किया गया है। यही वजह है नंबर तीन की पॉजिशन खाली है और अब गिल ने नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करने की इच्छा जताई है।