VIDEO: कोहली ने मारा शॉट, बाउंड्री पर एक दूसरे से टकराने से बचे सिबली और हमीद

Updated: Fri, Aug 13 2021 08:28 IST
Image Source: Google

भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला शुरू हुआ। भारतीय टीम ने पहले दिन के खेल के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 276 रन बना लिए है।

इसी बीच मैदान पर इंग्लैंड के दो बल्लेबाज डोमिनिक सिबली और हसीब हमीद ने कुछ ऐसा किया जिससे मैदान पर बैठे दर्शकों हंसी आ गई। 59वें ओवर में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कवर्स में एक शानदार शॉट लगाया। तब गेंदबाजी की कमान युवा सैम कुरेन के हाथों में थी।

गेंद को 4 रन से बचाने के लिए इंग्लैंड के दो फील्ड सिबली और हमीद गेंद के पीछे भागे। गेंद सिबली के पाले में थी और गेंद इससे पहले बाउंड्री में टकराये उन्होंने एक शानदार डाइव लगाते हुए गेंद को चौका जाने से रोक लिया। हमीद भी गेंद तक पहुंच गए थे। हालांकि सिबली के साथ-साथ गेंद को बचाने के लिए भाग रहे हसीब हमीद को जब लगा कि सिबली गेंद को रोक लेंगे और खुद को सिबली से टकराने से बचाने के लिए उन्होंने सिबली से थोड़ी दूर पर डाइव लगाया।

भारत की ओर से रोहित शर्मा और केएल राहुल ने टीम को एक शानदार शुरुआत दी। 126 के स्कोर पर भारत का पहला विकेट गिरा जब रोहित शर्मा 83 रनों के निजी स्कोर पर आउट हुए। हालांकि केएल राहुल ने गलती नहीं कि और एक शानदार शतक जमाते हुए वो अभी भी क्रीज पर मौजूद है। कप्तान कोहली को एक अच्छी शुरुआत जरूर मिली लेकिन वो भी 42 रन बनाकर ओली रॉबिंसन का शिकार बने।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें