Team India के रफ्तार के सौदागर ने भारतीय क्रिकेट से लिया संन्यास, Virat Kohli के साथ जीत चुका है World Cup

Updated: Fri, Nov 29 2024 09:45 IST
Siddarth Kaul Retirement

Siddarth Kaul Retirement: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज़ और विराट कोहली (Virat Kohli) के करीबी दोस्त सिद्धार्थ कौल (Siddarth Kaul) ने अचानक से भारतीय क्रिकेट से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है। सिद्धार्थ कौल ने ये फैसला सऊदी अरब में आयोजित हुए आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) के बाद लिया जिसमें वो महज़ 40 लाख के बेस प्राइस पर अनसोल्ड रहे थे। 

सिद्धार्थ कौल ने अपने सोशल मीडिया के जरिए भारतीय क्रिकेट से अपने रियाटरमेंट का फैसला दुनिया के सामने रखा है। आपको बता दें कि ये घातक गेंदबाज़ साल 2008 में विराट कोहली की कप्तानी में अंडर19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा था। उन्होंने टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी और टूर्नामेंट में 5 मैच खेलते हुए 10 विकेट अपने नाम किये थे।

ये भी जान लीजिए कि उन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर भी भारतीय टीम की जर्सी पहनी है। उन्होंने देश के लिए 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेले हैं। वनडे इंटरनेशनल में वो कोई भी विकेट नहीं चटका पाए, लेकिन टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 4 विकेट जरूर अपने नाम किये। इसके अलावा उन्होंने 88 फर्स्ट क्लास मैचों में 297 विकेट, लिस्ट ए में 111 मैचों में 199 विकेट और टी20 फॉर्मेट में 145 मैचों में 182 विकेट झटके।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बात करें अगर सिद्धार्थ कौल के आईपीएल करियर की तो दुनिया की सबसे मुश्किल टी20 लीग में वो दिल्ली डेयरडेविल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स  हैदराबाद का हिस्सा रहे। यहां उन्होंने 54 मैचों में 58 विकेट अपने नाम किये। ये भी जान लीजिए कि सिद्धार्थ कौल ने भले ही भारतीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया हो, लेकिन अब उनके लिए नए दरवाजे जरूर खुल जाएंगे। भारतीय टीम का ये तेज गेंदबाज़ अब दुनियाभर में होने वाली टी20 लीग का हिस्सा बन सकता है। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि सिद्धार्थ ऐसा करते हैं या नहीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें