VIDEO: सिकंदर रजा ने 'मैजिक बॉल' डालकर किया डु प्लेसिस को बोल्ड, देखने लायक था विकेट का सेलिब्रेशन

Updated: Fri, Jan 09 2026 12:17 IST
Image Source: Google

वांडरर्स में जोबर्ग सुपर किंग्स (JSK) और पार्ल रॉयल्स (PR) के बीच खेला गया मुकाबला रोमांचक शुरुआत के बावजूद मौसम की वजह से पूरा नहीं हो सका। लगातार बिजली गिरने के कारण सुरक्षा को देखते हुए मैच रद्द कर दिया गया और दोनों टीमों को एक-एक अंक से संतोष करना पड़ा। इस मुकाबले में सिर्फ पहली पारी ही पूरी हो पाई।

जोबर्ग सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पार्ल रॉयल्स के सामने 188 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। हालांकि, मैदान पर बारिश नहीं हुई, लेकिन स्टेडियम के आसपास बिजली गिरने के चलते दूसरी पारी शुरू करना सुरक्षित नहीं माना गया। इस नतीजे के बाद JSK अंक तालिका में दूसरे स्थान पर बना हुआ है, जबकि पार्ल रॉयल्स तीसरे नंबर पर है। दोनों टीमों का अगला मुकाबला 19 जनवरी को बोलैंड पार्क में होना है।

JSK की पारी की शुरुआत फाफ डु प्लेसिस और जेम्स विंस ने बेहद आक्रामक अंदाज़ में की। दोनों ने पावरप्ले में पार्ल रॉयल्स के गेंदबाज़ों पर दबाव बनाया और तेजी से रन बटोरे। डु प्लेसिस ने खास तौर पर युवा गेंदबाज़ न्कोबानी मोकोएना के एक ओवर में छक्का और कई चौके लगाकर अपनी क्लास दिखाई। पावरप्ले के अंत तक JSK बिना कोई विकेट गंवाए 64 रन बना चुका था। लेकिन मैच का सबसे अहम और यादगार पल आठवें ओवर में आया, जब सिकंदर रज़ा ने अपनी शानदार गेंदबाज़ी से फाफ डु प्लेसिस की पारी का अंत कर दिया।

रज़ा ने एक चालाक गेंद फेंकी, जो लाइन से अंदर की ओर मुड़ी। डु प्लेसिस ने इसे खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद सीधे उनके बल्ले और पैड के बीच से निकलती हुई स्टंप्स से जा टकराई। क्लीन बोल्ड होने के बाद फाफ को यकीन ही नहीं हुआ और वो कुछ सेकेंड तो अपनी क्रीज़ में ही खड़े रहे और पवेलियन जाते हुए उन्होंने रजा की गेंद की सराहना भी की।

Also Read: LIVE Cricket Score

डु प्लेसिस के आउट होने के बाद जेम्स विंस ने पारी संभाली और 75 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि, पार्ल रॉयल्स के गेंदबाज़ों ने डेथ ओवरों में शानदार वापसी की। आखिरी पांच ओवरों में उन्होंने सिर्फ 42 रन दिए और चार विकेट चटकाए, जिससे JSK 190 रन के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें