विराट, रोहित या बाबर ? सिकंदर रज़ा ने चुना अपना फेवरिट बल्लेबाज़
पाकिस्तान में जन्मे जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा अपनी टीम के लिए एक अहम खिलाड़ी हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट के अलावा वो दुनियाभर की फ्रेंचाईजी लीग्स में भी खेल चुके हैं इसलिए वो हर बल्लेबाज और गेंदबाज़ की ताकत और कमज़ोरियों से भलि-भांति वाकिफ हैं। इस बीच, जिम्बाब्वे के कप्तान ने हाल ही में सोशल मीडिया पर दुनिया भर के अपने फैंस के लिए एक प्रश्नोत्तर सत्र आयोजित किया।
सिकंदर ने अपने फैंस के साथ चैट सत्र के दौरान कई सवालों के जवाब दिए। इस दौरान जब रज़ा से इस बारे में पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी पाकिस्तान के लिए खेलने के बारे में सोचा था। जवाब में, दिग्गज खिलाड़ी ने कहा कि, भले ही वो पाकिस्तान में पले-बढ़े हों, लेकिन वो जिम्बाब्वे क्रिकेट की उपज हैं और केवल जिम्बाब्वे के लिए खेलना चाहते हैं।
रजा ने एक्स पर लिखा, "मैं एक जन्मजात पाकिस्तानी हूं और जिम्बाब्वे क्रिकेट की उपज हूं। मैं हमेशा जिम्बाब्वे का प्रतिनिधित्व करूंगा। उन्होंने मुझ पर समय और पैसा खर्च किया है और मैं केवल उनके विश्वास का बदला चुकाने की कोशिश कर रहा हूं और मैं जो कुछ भी हासिल करूंगा, वो कभी भी उस विश्वास का बदला नहीं चुका पाऊंगा। जिम्बाब्वे मेरा है और मैं पूरी तरह से उनका हूं।"
जब सिकंदर रजा से उनके पसंदीदा बल्लेबाज और गेंदबाज के बारे में पूछा गया तो उनका जवाब काफी मज़ेदार था। रजा से ये भी पूछा गया कि विदेशी खिलाड़ियों में से उन्हें बल्लेबाज और गेंदबाज के रूप में कौन पसंद है। इस सवाल के जवाब में जिम्बाब्वे के टी-20 कप्तान ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ जिम्बाब्वे के दिग्गज क्रेग एर्विन और पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक को चुना।
Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024
रजा ने भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, वेस्टइंडीज के महान सुनील नारायण और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को अपने पसंदीदा गेंदबाजों के रूप में चुना।