VIDEO : सिकंदर रजा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में लूटा मेला, कहा- 'पहली बॉल से पहले ही पता था कि जीतेगा जिम्बाब्वे'

Updated: Fri, Oct 28 2022 12:56 IST
Image Source: Google

ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप में अब तक कई उलटफेर देखने को मिल चुके हैं। इसी कड़ी में पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले गए सुपर 12 मैच में जिम्बाब्वे ने भी उलटफेर करते हुए पाकिस्तान को सिर्फ 1 रन से हरा दिया। पाकिस्तान की इस हार के साथ ही उनके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें भी धूमिल हो चुकी हैं। इस मैच को जीतने के लिए पाकिस्तान को 131 रनों का टारगेट मिला था लेकिन पाकिस्तान की टीम 129 रन ही बना पाई और 1 रन से मैच हार गई। 

जिम्बाब्वे के लिए इस मैच में भी ऑलराउंडर सिकंदर रजा हीरो बनकर सामने आए और उन्हें इस मैच में उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। अपने प्रदर्शन के साथ-साथ रजा प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी मेला लूटते हुए नजर आए। 36 वर्षीय रजा से जब एक रिपोर्टर ने पूछा कि उन्हें और टीम को कब पता चला कि वो ये मैच जीतेंगे। तो रजा ने ऐसा जवाब दिया जिसने सभी को हैरान कर दिया।

पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए रजा ने कहा, "पहली गेंद फेंके जाने से पहले ही उन्हें पता चल गया था कि उनकी टीम ये मैच जीत जाएगी।" उनके इस बयान की एक क्लिप सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है और फैंस रजा के सेंस ऑफ ह्यूमर की काफी तारीफ भी कर रहे हैं।

Also Read: Today Live Match Scorecard

वहीं, अगर ग्रुप 2 की बात करें तो जिम्बाब्वे की इस जीत ने ग्रुप को पूरी तरह से खोल दिया है और अब ऐसा लग रहा है कि जिम्बाब्वे भी सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर सकता है लेकिन शर्त ये है कि उन्हें अपने बाकी बचे मैच जीतने होंगे और दक्षिण अफ्रीका को भारत और पाकिस्तान के खिलाफ होने वाला मैच हारना होगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें