8 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सिमी सिंह ने ठोका धमाकेदार शतक, ऐसा करने वाले इकलौते क्रिकेटर बने
आयरलैंड को डबलिन में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में 70 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा। लेकिन इस मुकाबले में आयरलैंड के पुछल्ले बल्लेबाज सिमी सिंह (Simi Singh) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए खास वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
नंबर 8 पर बल्लेबाजी करते हुए सिमी ने 91 गेंदों में 14 चौकों की मदद से नाबाद 100 रनों की पारी खेली। सिमी वनडे इंटरनेशनल में नंबर 8 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
नंबर 8 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड इससे पहले क्रिस वोक्स और सैम कुरेन के नाम था। वोक्स ने 2016 में श्रीलंका के खिलाफ नॉटिंघम में और कुरेन ने 2021 में भारत के खिलाफ पुणे में नाबाद 95 रन की पारियां खेली थी।
साउथ अफ्रीका के 346 रनों के जवाब में आयरलैंड की टीम 47.1 ओवरों में 276 रनों पर सिमट गई। सिमी के अलावा आयरलैंड के लिए कर्टिस कैंपर ने 54 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कोई और बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक सका। बता दें कि आयरलैंड ने 6 विकेट सिर्फ 92 रन पर ही गिर गए थे। इसके बाद कैंपर और सिमी ने सातवें विकेट के लिए 104 रनों की साझेदारी की और हार के अंतर को कम किया।