IND vs SA 1st Test: 93 रनों पर ऑल आउट हुई टीम इंडिया, Simon Harmer के दम पर साउथ अफ्रीका ने 30 रनों से जीता मैच
IND vs SA 1st Test: साउथ अफ्रीका की टीम ने रविवार, 16 नवंबर को कोलकाता टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम को चौथी इनिंग में 93 रनों पर ऑल आउट किया और ये मुकाबला 30 रनों से जीता। गौरतलब है कि इस मुकाबले में मेहमान टीम की जीत के हीरो सिमोन हार्मर (Simon Harmer) रहे जिन्होंने कोलकाता टेस्ट में पूरे 8 विकेट चटकाए।
जी हां, ऐसा ही हुआ। सबसे पहले ये जान लीजिए कि कोलकाता टेस्ट एक लो स्कोरिंग थ्रिलर रहा जिसमें साउथ अफ्रीका ने मेजबान टीम के सामने चौथी इनिंग में सिर्फ 124 रनों का टारगेट सेट किया था। हालांकि इसके बाद जो हुआ वो किसी भी भारतीय फैन ने सोचा भी नहीं होगा।
दरअसल, इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम के 6 खिलाड़ी तो सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हुए जिस वज़ह से पूरी टीम सिर्फ 93 रनों के स्कोर पर सिमट गई। भारत के लिए सर्वाधिक रन वाशिंगटन सुंदर ने बनाए जिन्होंने 92 गेंदों पर 31 रनों की पारी खेली। उनके अलावा अक्षर पटेल ने 17 गेंदों पर 26 रन, रविंद्र जडेजा ने 26 गेंदों पर 18 रन, और ध्रुव जुरेल ने 34 गेंदों पर 13 रन जोड़े। जान लें कि भारतीय कप्तान शुभमन गिल चोटिल होने के कारण पहली इनिंग में रिटायर्ड हर्ट हुए, वहीं दूसरी इनिंग में बैटिंग के लिए मैदान पर भी नहीं आ सके।
भारत की दूसरी इनिंग में साउथ अफ्रीका के स्पिनर सिमोन हार्मर बल्लेबाज़ों के काल बन गए और उन्होंने 14 ओवर में सिर्फ 21 रन देकर 4 विकेट झटके। इससे पहले उन्होंने टीम इंडिया की पहली इनिंग में भी 15.2 ओवर में 30 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
ये भी जान लीजिए कि भारत की दूसरी इनिंग में सिमोन हार्मर के अलावा साउथ अफ्रीका के लिए मार्को यानसेन और केशव महाराज ने 2-2 विकेट और एडेन मार्कराम ने एक विकेट चटकाया। बात करें अगर कोलकाता टेस्ट के सबसे सफल बल्लेबाज़ की तो वो मेहमान टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा थे जो कि पूरे मैच के एकलौते खिलाड़ी रहे जिन्होंने एक इनिंग में अर्धशतकीय पारी (साउथ अफ्रीका की दूसरी इनिंग में 136 गेंदों पर नाबाद 55 रन) खेली।
बतातें चले कि सीरीज के पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने ही टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी जिसके बाद उन्होंने पहली इनिंग में 159 रन बनाए और दूसरी इनिंग में 153 रन बनाए थे। इसके जवाब में टीम इंडिया अपनी पहली इनिंग में 189 रन और दूसरी इनिंग में 93 रन ही बना सकी। कुल मिलाकर साउथ अफ्रीका ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।