रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुका यह बल्लेबाज

Updated: Mon, Aug 01 2016 21:16 IST
रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से चूका यह बल्लेबाज ()

1 अगस्त, सिंगापूर (CRICKETNMORE)। सिंगापूर में खेले गए 30 ओवर के एक लीग टूर्नामेंट में भारतीय मूल के बल्लेबाज राजेंद्रन विजय बाबू ने केवल 102 गेंद पर 244 रन बनाकर शानदार कारनामा किया। राजेंद्रन विजय बाबू ने अपनी धमाकेदार पारी में 44 चौके और 5 छक्के जमाए थे। राजेंद्रन विजय बाबू की पारी के बदौलत मिंनाल्स की टीम ने 30 ओवर  में 380 रन जड़ दिए। जिसके बाद विरोधी टीम अवध केवल 182 रन पर ऑल आउट हो गई। विराट कोहली के लिए आई बड़ी खुशखबरी

राजेंद्रन विजय बाबू ने इस टूर्नामेंट में असलम परवेज़ के रिकॉर्ड को तोड़ दिया जिन्होंने 29 मई को हुए एक लीग मैच में इसी मैदान पर मरिनेर्स सीसी के तरफ से खेलते हुए मिजी मेवरिक्स के खिलाफ 192 रन की पारी खेली थी जिसे राजेंद्रन विजय बाबू ने तोड़ दिया। वीरेंद्र सहवाग ने केएल राहुल को कहा “भूखा बल्लेबाज”

यदि राजेंद्रन विजय बाबू की पारी को देखा जाए तो क्रिकेट के रिकॉर्ड अनुसार रोहित शर्मा ने जब 264 रन की पारी खेली थी तो उन्होंने 173 गेंद पर बनाई थी। इस लिहाज से गेंद से तुलना की जाए तो राजेंद्रन विजय बाबू ने रोहित शर्मा से भी तेज पारी खेलकर दिखा दी है। यहां देखें इस क्रिकेटर्स की हॉट वाइफ

आपको बता दें कि सिंगापूर में यह क्रिकेट आयोजन सिंगापुर क्रिकेट एसोसिएशन करता है। इस टूर्नामेंट में सिंगापूर के सभी क्रिकेट खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। वैसे, सिंगापुर की टीम साल 1974 में आईसीसी के साथ जुड़ी थी और भारत के खिलाफ भी एक इंटरनेशनल मैच खेली थी। लेकिन परफॉर्मेंस अच्छा नहीं होने के कारण सिंगापुर की टीम को आईसीसी से अलग कर दिया गया था।

लेकिन एक बार फिर से सिंगापुर में क्रिकेट पटरी पर लौट रहा है और उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले समय में सिंगापुर एक बार फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल पाएगा।

फोटो- ट्विटर

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें