VIDEO: 'अभी हम जिंदा हैं', 36 साल के संन्यासी 'सर एलिस्टर कुक' बने गेंदबाज
अपने फेवरेट बल्लेबाज को एक गेंदबाज के रूप में अपनी बाहों को रोल करते हुए गेंदबजी करते हुए देखने से ज्यादा मनोरंजक कुछ नहीं है। खासकर जब आपका फेवरेट बल्लेबाज क्रिकेट को अलविदा कह चुका हो। एलिस्टर कुक (Alastair cook) माफ कीजिएगा सर एलिस्टर कुक 2014 के बाद पहली बार फर्स्ट क्लास क्रिकेट में हाथ घुमाते हुए नजर आए वो भी एकदम निराले अंदाज में।
एसेक्स और सरे के बीच मैच ड्रॉ की ओर बढ़ रहा था, ऐसे मे कुक दिन का अंतिम ओवर फेंकने आए और महफिल लूट ली। दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबाज हाशिम अमला और ओली पोप को एलिस्टर कुक का सामना करने का सौभाग्य मिला। पहली गेंद छोड़ने के बाद, अमला ने ओली पोप को स्ट्राइक दी।
एलिस्टर कुक सिंपल सा एक्शन लेकर गेंदबाजी करने के लिए आए और बिना किसी तामझाम के एक के बाद एक गेंद डालकर अपना ओवर कंप्लिट किया। 2021 के काउंटी सीजन में एलिस्टर कुक के नाम 500 से ज्यादा रन हैं। वहीं एसेक्स के खिलाफ इस मैच में भी उन्होंने शतक लगाकर अपनी छाप छोड़ी थी।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
बता दें कि एलिस्टर कुक ने 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट सं संन्यास ले लिया था। एलिस्टर कुक इंग्लैंड के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं। कुक ने इंग्लैंड के लिए 161 टेस्ट में 33 शतक व 57 अर्धशतकों से 12472 रन बनाए हैं। वहीं वनडे मैचों में भी कुक ने 92 वनडे मैचों में 5 शतक के दमपर 3204 रन बनाए हैं।