विवियन रिचर्ड्स ने की भविष्यवाणी, वर्ल्ड कप का खिताब ये टीम जीत सकती है
12 मार्च। वर्ल्ड कप का आगाज 30 मई से होने वाला है। हर क्रिकेट फैन्स वर्ल्ड कप का इंतजार बेसर्बी से कर रहा है। ऐसे में महान विवियन रिचर्डसन वर्ल्ड कप को लेकर भविष्यवाणी की है।
विवियन रिचर्ड्स ने पाकिस्तान की टीम की जीतने की भविष्यवाणी की है। महान रिचर्ड्सन का मानना है कि पाकिस्तान की टीम के पास ऐसे गेंदबाज हैं जो मैच का पासा पलट सकते हैं। यदि पाकिस्तान के बल्लेबाज रन बना पाने में सफल रहे तो यकिनन पाकिस्तान वर्ल्ड कप जीत सकती है।
विवियन रिचर्ड्स ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान ने जिस तरह से मैच जीतकर खिताब जीतने में सफल रही थी उसी तरह से वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के पास फिर से खिताब जीतने का मौका होगा।
आपको बता दें कि विवियन रिचर्ड्स ने भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज टीम पर भी दांव खेला है। विवियन रिचर्ड्स ने कहा कि इन टीमों के पास ऐसे खिलाड़ी है जिनके भरोसे वर्ल्ड कप का खिताब जीत सकती है।