जायसवाल से छूटा Ben Duckett का कैच तो फूट पड़ा Mohammed Siraj का गुस्सा, मैदान पर दिखा गज़ब का रिएक्शन; VIDEO

Updated: Wed, Jun 25 2025 03:08 IST
Image Source: X

India Vs England, 1st Test Day 5: इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट का कैच छोड़कर यशस्वी जायसवाल एक बार फिर सुर्खियों में हैं। लीड्स के हेडिंग्ले में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के आखिरी दिन एक आसान मौका हाथ से फिसला तो गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज का गुस्सा सबके सामने आ गया। इस ड्रॉप कैच के बाद डकेट ने शतक पूरा किया और जायसवाल ने एक टेस्ट में सबसे ज्यादा कैच छोड़ने का अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

लीड्स के हेडिंग्ले में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के आखिरी दिन भारत के पास डकेट को 97 रन पर रोकने का सुनहरा मौका था। सिराज की बॉल पर डकेट ने शॉट खेला और गेंद गई डीप स्क्वायर लेग की तरफ, जहां मौजूद थे यशस्वी जायसवाल। उन्होंने डाइव लगाई, कैच दोनों हाथों में आ भी गया, लेकिन गेंद हाथ से छूट गई। VIDEO देखेने के के लिए यहां पर क्लिक करें

सिराज का रिएक्शन देखने लायक था। उन्होंने गुस्से में हाथ मारते हुए प्रतिक्रिया दी। और कैमरा पर दिखा कि ड्रेसिंग रूम में बैठे कोच गौतम गंभीर भी इस ड्रॉप कैच से बिल्कुल खुश नहीं थे। इससे पहले पहली पारी में भी जायसवाल तीन कैच छोड़ चुके थे। तब उन्हें टीम मैनेजमेंट ने अकेले स्लिप कैचिंग प्रैक्टिस कराई थी, लेकिन फील्डिंग में सुधार नजर नहीं आया।

इस मैच में चार कैच छोड़ने के साथ ही जायसवाल ने एक टेस्ट में सबसे ज्यादा कैच छोड़ने वाले भारतीय खिलाड़ी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। उधर डकेट ने इस जीवनदान का फायदा उठाया और अपना शतक पूरा कर भारत की जीत की उम्मीदों को बड़ा झटका दिया।

Also Read: LIVE Cricket Score

मैच की बात करें तो एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को पांचवें दिन 5 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। लीड्स में 371 रनों का लक्ष्य लेकर उतरी इंग्लैंड टीम ने बेन डकेट (149), जैक क्रॉली (65) और जो रूट (नाबाद 52) की पारियों की बदौलत यह टारगेट 82 ओवर में हासिल कर लिया। भारत के गेंदबाज़ कोई खास असर नहीं छोड़ सके, बुमराह भी इस पारी में विकेट नहीं ले पाए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें