भारत-पाकिस्तान के बीच होगी 6 क्रिकेट सीरीज
नई दिल्ली, 27 जून (हि.स.)। भारतीय और पाकिस्तानी क्रिकेट प्रशंसकों के लिए एक अच्छी खबर है। आने वाले आठ वर्षों में दोनों देश के बीच छह क्रिकेट सीरीज खेली जाएगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इस संबंध में समझौता किया है। हालांकि भारत सरकार की मुहर के बाद ही यह समझौता जमीनी हकीकत बना पाएगा।
मेलबर्न में आईसीसी बैठक के मौके पर बीसीसीआई और पीसीबी के बीच यह समझौता हुआ। भारत 2015 में पाकिस्तान के खिलाफ पहला सीरीज खेलेगा और 2023 तक दोनों देशों के बीच कुल छह द्विपक्षीय सीरीज का आयोजन होगा।
पीसीबी ने जानकारी दी है कि छह में से चार सीरीज की मेजबानी वह करेगा जिनका आयोजन या तो संयुक्त अरब अमीरात या फिर पाकिस्तान में होगा। वेन्यू पर आखिरी फैसला बीसीसीआई की मंजूरी के बाद ही लिया जाएगा।
गौरतलब है कि 26/11 मुंबई हमलों के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ सभी क्रिकेट रिश्ते खत्म कर दिए थे। भारत का आरोप है कि 26/11 हमले की साजिश पाकिस्तान में रची गई। हालांकि, 2012-13 में पाकिस्तानी टीम ने भारत का दौरा किया था. इस दौरान तीन वनडे और दो टी 20 मुकाबले हुए थे. वहीं 2009 में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम की बस पर हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में कोई भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं हुआ है।
हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द/अनूप