साउथ अफ्रीकी महिला टीम के खिलाफ मिली हार के बाद हरमनप्रीत का दिल रोया, कह दी ऐसी बात

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
हरमनप्रीत कौर ()

जोहानसबर्ग, 18 फरवरी )| भारतीय महिला टी-20 क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में मिली हार ने उनकी आंखें खोल दी। हरमनप्रीत ने कहा कि इस मैच में टीम की गेंदबाजों ने अच्छा काम किया, लेकिन बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर पाईं। 

टीम इंडिया के इन 6 क्रिकेटरों का वाइफ हैं बेहद खूबसूरत, देखें PICS

वांडर्स स्टेडियम में खेले गए पांच टी-20 मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को पांच विकेट से हराया और सीरीज में स्कोर 1-2 कर लिया है। 

मैच के बाद हरमनप्रीत ने कहा, "मुझे लगता है कि इस मैच में हमारी निचले क्रम की बल्लेबाजों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। हमने अच्छी शुरुआत की, लेकिन लय हासिल नहीं कर पाए। मुझे लगता है कि हमें अच्छी शुरुआत का फायदा उठाना चाहिए था।"

टीम इंडिया के इन 6 क्रिकेटरों का वाइफ हैं बेहद खूबसूरत, देखें PICS

हरमनप्रीत ने कहा, "हमें अगले मैच में बेहतर योजना के साथ उतरना होगा। पिछले 15 माह में हमने अधिक टी-20 मैच नहीं खेले हैं। हालांकि, इस सीरीज के पहले दो मैचों में हमने अच्छा प्रदर्शन किया। स्मृति और मिताली ने इन दो मैचों में अच्छा किया है, लेकिन टीम की बाकी की बल्लेबाज इस प्रकार का प्रदर्शन नहीं कर पाईं। हमारे लिए यह मैच आंखे खोल देने वाला था। गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें