SRI vs IRE 1st TEST: प्रभाथ जयसूर्या ने झटके 10 विकेट, श्रीलंका ने आयरलैंड को पहले टेस्ट में पारी और 280 रनों से हराया

Updated: Tue, Apr 18 2023 17:02 IST
Prabath Jayasuriya

श्रीलंका और आयरलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबाल गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था जिसे मेजबान टीम श्रीलंका ने बेहद आसानी से आयरलैंड को 280 रन और पारी के विशाल अंतर से हराकर जीत लिया है। इस मैच में सिर्फ और सिर्फ लंकाई खिलाड़ी छाए नज़र आए। टीम के लिए चार बल्लेबाज़ों ने शतक जड़ा, वहीं एक गेंदबाज़ (प्रभाथ जयसूर्या) ने मैच में 10 विकेट झटके जिसके कारण आयरिश टीम घुटने पर आ गई।

4 बल्लेबाज़ों ने ठोके शतक

गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में श्रीलंकाई कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद टीम के एक या दो नहीं बल्कि चार बल्लेबाज़ ने शतकीय पारी खेल डाली। जी हां, कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने 235 गेंदों पर 15 चौके जड़कर कुल 179 रन बनाए। वहीं टीम के स्टार बल्लेबाज कुशल मेंडिल ने भी 193 गेंदों पर 18 चौके और 1 छक्का लगाकर 140 रन बना डाले। 

दिनेश चांदीमल (102) और विकेटकीपर बल्लेबाज़ सदीरा समरविक्रम (104) ने भी बहती गंगा में हाथ धोए और आयरिश गेंदबाज़ों की पिटाई करते हुए शतकीय पारी खेली। बल्लेबाज़ों के शानदार प्रदर्शन के दम पर श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 591 रन बनाकर इनिंग को घोषित किया।

प्रभाथ जयसूर्या ने चटकाए 10 विकेट

बल्लेबाज़ों के शानदार प्रदर्शन के बाद अब श्रीलंकाई गेंदबाज़ों का काम था कि वह जल्द से जल्द आयरलैंड की टीम को आउट करके अपनी टीम के लिए मैच जीते। ऐसा हुआ भी। प्रभात जयसूर्या समेत टीम के बाकी गेंदबाज़ आयरिश बल्लेबाज़ों के काल बन गए। प्रभाथ ने पहली इनिंग में विपक्षी टीम के 7 और दूसरी इनिंग में 3 विकेट चटकाए। वहीं विश्व फर्नांडो ने पहली इनिंग में 2 और दूसरी इनिंग में भी 2 विकेट अपने नाम किये। रमेश मेंडिस ने भी मैच में कुल 5 विकेट अपने नाम किये। 

श्रीलंका की टीम ने बनाया रिकॉर्ड

Also Read: IPL T20 Points Table

श्रीलंका के पहली इनिंग में बनाए गए 591 रनों के जवाब में आयरलैंड की टीम पहली इनिंग में 143 और दूसरी इनिंग में 168 रन बनाकर सिमट गई। श्रीलंका ने मैच एक पारी और 280 रनों के अंतर से जीता जो कि अब इस टीम की टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत बन चुकी है। बता दें कि श्रीलंका और आयरलैंड के बीच अब टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 24 अप्रैल से खेला जाएगा जिसमें आयरलैंड की टीम मजबूत वापसी करना चाहेगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें