SL vs AUS: डेविड वॉर्नर बने सुपरमैन, पकड़ बैठे असंभव कैच, देखें वीडियो
SL vs AUS 1st ODI: ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हो चुका है। श्रीलंका के पालेकल स्टेडियम में खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में डेविड वॉर्नर (David Warner) द्वारा गजब की फील्डिंग देखने को मिली। एस्टन एगर की गेंद पर डि सिल्वा ने मिड-ऑन की दिशा में शॉट खेला लेकिन, यहां पर डेविड वॉर्नर ने सुपरमैन के अंदाज में एक हाथ से कैच को लपक लिया।
यह वाक्या श्रीलंकाई टीम की बल्लेबाजी के 26 वें ओवर की आखिरी गेंद पर हुआ। डि सिल्वा आगे बढ़े और मिड ऑन के ऊपर से शॉट को खेलने की कोशिश की। लेकिन, 30 गज के दायरे के अंदर फील्डिंग कर रहे डेविड वॉर्नर के इरादे कुछ और ही थे। डेविड वॉर्नर अपने दाहिने और हवा में उड़े और एक हाथ से ही असंभव कैच को लपक लिया।
डेविड वॉर्नर का ये कैच देखने लायक था बल्लेबाज को छोड़िए गेंदबाज तक को यकीन नहीं हुआ कि आखिरकार डेविड वॉर्नर ने इस कैच को कैसे लपका। बता दें कि फिलहाल ऑस्ट्रेलिया टीम श्रीलंका के दौरे पर है। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टी-20 सीरीज में लंकाई टीम को शिकस्त दे दी है।
तीन टी20 मैचों की सीरीज को ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से अपने नाम किया। हालांकि, तीसरे टी-20 मुकाबले में श्रीलंका टीम ने अंसभव जीत दर्ज की थी। वहीं अगर पहले वनडे मुकाबले की बात करें तो श्रीलंका टीम ने 31 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 158 रन बना लिए हैं।
यह भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जो टी 20 में नंबर 3 पोजिशन पर कर सकते हैं विराट कोहली को रिप्लेस