SL vs IND: भारत ने श्रीलंका के जबडे़ से छिनी जीत, दीपक चाहर बने जीत के हीरो

Updated: Wed, Jul 21 2021 09:19 IST
Cricket Image for SL vs IND: भारत ने लंका को 3 विकेट से हराया, दीपक चाहर बने जीत के हीरो (Image Source: Google)

IND vs SL 2nd ODI: भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में भारत ने दीपक चाहर के शानदार अर्धशतक के दम पर श्रीलंका का को 3 विकेट से हरा दिया। श्रीलंका द्वारा दिए गए 276 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम के ओपनिंग बल्लेबाज पृथ्वी शॉ 11 गेदों में 13 रन बनाकर आउट हुए।

इसके बाद बल्लेबाजी करने आए ईशान किशन 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे। मनीष पांडे को मैच में एक अच्छी शुरूआत मिली लेकिन वो अपनी पारी को बड़ी नहीं कर पाए और 31 गेंदों में 37 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि इसके बाद सूर्यकुमार ने जरूर कुछ बेहतरीन शॉट लगाते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके निकले। यादव 53 रन बनाकर आउट हुए।

हार्दिक पांड्या का बल्ला फिर खामोश रहा और वो बिना खाता खोले पवेलियन चले गए। इसके बाद क्रुनाल पांड्या ने 35 रन बनाकर कुछ आस जगाई लेकिन वो भी जल्द ही चलते बने। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए दीपक चाहर ने शानदार अर्धशतक जमाते हुए 82 गेंदों में 69 रनों की पारी खेली। भुवनेश्वर कुमार ने भी चाहर का अच्छा साथ दिया और उन्होंने अपने बल्ले से 19 रनों का योगदान दिया।

आखिरकार इन दोनों बल्लेबाजों के दम पर भारत ने लक्ष्य को 49.1 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 275 रन बनाए। श्रीलंका की ओर से चरिथ असलंका ने सबसे ज्यादा 65 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके निकले।

इसके अलावा टीम के ओपनिंग बल्लेबाज अविश्का फर्नांडो ने 71 गेंदों में 4 चौके और एक छक्के के दम पर 50 रन बनाए। इसके बाद अंत के ओवरों में बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए ऑलराउंडर चमिका करुणारत्ने ने भी 44 रनों की पारी खेली। भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल ने 3-3 विकेट हासिल किया। इसके अलावा तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने 2 विकेट चटकाए अपने नाम किए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें