VIDEO: लोकल भाषा में श्रीलंकाई विकेटकीपर ने सैमसन को फंसाया, अगली गेंद पर आउट हुआ बल्लेबाज

Updated: Sat, Jul 24 2021 13:35 IST
Image Source: Google

भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारत की पारी के दौरान शॉ ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 49 रनों की पारी खेली।

शॉ के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए संजू सैमसन ने 46 रन बनाए। उनके पास अपने वनडे डेब्यू में अर्धशतक जमाने का अनोखा मौका था लेकिन उन्हें श्रीलंका के विकेटकीपर मिनोद भानुका ने अपनी चतुराई से फंसा लिया।

विकेटकीपर हमेशा खेल को बेहद करीब से देखते हैं और वो गेंदबाज को सही से देखने के अलावा बल्लेबाज को भी भांप लेते हैं। भानुका ने भी पारी के 19वें ओवर में पहले ही संजू सैमसन की चाल को समझ लिया था और उन्होंने स्पिनर जयविक्रमा को उसी हिसाब से गेंदबाजी करने की सलाह दी। एक वीडियो वायरल हुई जिसमें भानुका श्रीलंका की लोकल भाषा में कुछ बोलकर गेंदबाज को समझा रहे हैं।

भानुका के समझाते ही अगली गेंद पर ही संजू सैमसन ने विक्रमा की गेंद पर आगे बढ़कर शॉट खेलने की कोशिश की और वो नियंत्रण नहीं रख पाए और अविश्का फर्नांडो ने उनका शानदार कैच लपका।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें