पर्थ टेस्ट मैच में बल्लेबाजी के दौरान विराट कोहली का दिखा ऐसा दिल जीतने वाला अंदाज, जानिए

Updated: Sat, Dec 15 2018 12:48 IST
Twitter

15 दिसंबर। पर्थ टेस्ट मैच में भारत की पारी लड़खड़ा सी गई और भारत के दोनों ओपनर्स बल्लेबाज 8 रन के अदंर पवेलियन पहुंच गए लेकिन इसके बाद कप्तान विराट कोहली और पुजारा ने भारतीय पारी को संभालने का काम किया है।

देखें पूरा स्कोरकार्ड

चायकाल तक भारतीय टीम ने 2 विकेट पर 70 रन बना लिए हैं। कोहली ने 37 और पुजारा 23 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए अबतक 62 रन की पार्टनरशिप कर ली है।

चायकाल तक भारतीय टीम ने 2 विकेट पर 70 रन बना लिए हैं। पुजारा और कोहली ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण को संभल कर खेल रहे हैं। देखें पूरा स्कोरकार्ड

कोहली ने 37 रन अबतक बनाए हैं और इस दौरान 78 गेंद का सामना करते हुए 5 चौके जमाए हैं तो वहीं दूसरी ओर पुजारा अपने 23 रन की पारी में 87 गेंद का सामना की है और एक चौका लगाने में सफल रहे हैं। 
मिचेल स्टार्क 5 ओवर में 12 रन देकर 1 विकेट लिए हैं तो वहीं जोश हेजलबुड के नाम अबतक एक विकेट दर्ज हुआ है। देखें पूरा स्कोरकार्ड

विराट कोहली और पुजारा एक दूसरे का भरपूर साथ दे रहे हैं। यहां तक कि जैसे ही चायकाल की घोषणा हुई तो कोहली ने ड्रेसिंग रूम के तरफ जाते वक्त पुजारा को काफी कुछ समझाते हुए दिखाई दिए।

कोहली के इस अंदाज को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस टेस्ट मैच में विराट ना सिर्फ खुद अच्छी बल्लेबाजी करना चाहते हैं बल्कि अपने साथी बल्लेबाज को भी कमाल करने को लेकर उत्साहित कर रहे हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें