IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में बिकने के बाद चला श्रेयस और रहाणे का बल्ला, SMAT में जड़ दिए तूफानी अर्धशतक
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 (Syed Mushtaq Ali Trophy 2024) में मुंबई ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और अनुभवी अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के अर्धशतकों की मदद से महाराष्ट्र को 5 विकेट से हरा दिया। इन दोनों का ये तूफानी अर्धशतक आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में बिकने के बाद आया।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के ग्रुप E के इस मैच में महाराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 171 रन बनाये। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 47(38) रन निखिल नाइक के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने एक चौका और 3 छक्के जड़े। तनुश कोटियन ने मुंबई की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किये। 2-2 विकेट शार्दुल ठाकुर और मोहित अवस्थी को हासिल हुए। एक-एक विकेट रॉयस्टन डायस और सूर्यांश शेडगे को मिला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई ने मैच को 17.1 ओवर में श्रेयस और रहाणे के अर्धशतकों की मदद से 5 विकेट से जीत लिया। टीम की तरफ से कप्तान श्रेयस ने 39 गेंद में 8 चौको और 3 छक्कों की मदद से 71 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अजिंक्य रहाणे ने 34 गेंद में 3 चौको और 3 छक्कों की मदद से 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 110 रन की मैच जिताऊ साझेदारी की।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में श्रेयस को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ की बड़ी रकम में खरीदा। इसी के साथ वो आईपीएल के इतिहास में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। बिकने के बाद इस तरह की पारी खेलना उनके प्राइस टैग को सही ठहराता है। पंजाब भी उनके इस प्रदर्शन को देखकर खुश होगी। वहीं अनुभवी बल्लेबाज रहाणे को कोलकाता ने उनके 1.50 करोड़ के बेस प्राइस में खरीद लिया। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रहाणे के प्रदर्शन को देखकर कोलकाता भी खुश हुई होगी।