स्मिथ ने मारा चौके का शॉट, यानसेन ने तीन कोशिशों में पकड़ लिया जबरदस्त कैच; VIDEO

Updated: Wed, Jun 11 2025 20:28 IST
Image Source: X

स्टीव स्मिथ की लय में चल रही पारी अचानक थम गई जब उन्होंने एक शॉट खेला और गेंद स्लिप की ओर उड़ती दिखी। पहली नजर में लगा कि गेंद बाउंड्री की ओर जा रही है, लेकिन जो हुआ वो किसी ने नहीं सोचा था। स्लिप में खड़े मौजूद मार्को यानसेन की फुर्ती ने सबको चौंका दिया और स्मिथ को भी।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में स्टीव स्मिथ की शानदार पारी का अंत उस वक्त हुआ जब शायद उन्होंने सोचा भी नहीं होगा कि गेंद बाउंड्री पार करने की बजाय उनके आउट होने की वजह बन जाएगी। स्मिथ 112 गेंदों में 66 रन बनाकर खेल रहे थे और लॉर्ड्स की पिच पर पूरे आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाज़ी कर रहे थे।

पहले दिन के दूसरे सेशन में एडन मार्कराम का पहला ओवर चल रहा था और उसकी आखिरी गेंद पर स्मिथ ने आक्रामक शॉट खेलने की कोशिश की। लेकिन बल्ले का किनारा लगते ही गेंद स्लिप में खड़े मार्को यानसेन की ओर चली गई। जेनसन ने पहले बाईं तरफ झुककर कैच लपकने की कोशिश की, फिर दाईं तरफ मुड़े, लेकिन गेंद दो बार हाथ से फिसल गई। तीसरी बार जब गेंद गिरने ही वाली थी, तब यानसेन ने बाएं हाथ से शानदार अंदाज़ में कैच पूरा किया।

VIDEO:

इस कैच से खुद स्मिथ भी चौंक गए। वह पहले ही सोच चुके थे कि गेंद बाउंड्री की ओर जा रही है और चार रन जुड़ेंगे, लेकिन इसके बदले उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। अपनी पारी में स्मिथ ने 10 चौके लगाए और 79 रन की अहम साझेदारी की ब्यू वेबस्टर के साथ, जिन्होंने उस वक्त 49 रन बनाकर नाबाद थे।

स्मिथ की इस पारी के दौरान दो बड़े रिकॉर्ड भी बने। उन्होंने इंग्लैंड की सरज़मीं पर टेस्ट क्रिकेट में 50 या उससे ज्यादा रन बनाने के मामले में एलन बॉर्डर और विव रिचर्ड्स को पीछे छोड़ते हुए 18 बार 50+ स्कोर पूरा किया  जो किसी भी विदेशी बल्लेबाज़ द्वारा सबसे ज्यादा है। इसके अलावा लॉर्ड्स में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज़ भी बन गए, इस मैच से पहले उनके नाम 491 रन थे, जो अब और भी आगे बढ़ गए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें