Smriti Mandhana ने बनाया गजब World Record, T20I में ऐसा करने वाली दुनिया की दूसरी महिला क्रिकेटर बनीं

Updated: Sun, Dec 21 2025 23:13 IST
Image Source: IANS

India Women vs Sri Lanka Women 1st T20I: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनिंग बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana 4000 T20I Runs) ने रविवार (21 दिसंबर) को श्रीलंका के खिलाफ विशाखापत्तनम में पहले टी-20 इंटरनेशनल में 25 गेंदों में 25 रन की पारी खेली, जिसमें 4 चौके जड़े।

मंधाना भले ही बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे लेकिन उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में अपने 4000 रन पूरे कर लिए। वह दुनिया की दूसरी महिला क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में 4000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। उनसे पहले न्यूजीलैंड की सुजी बेट्स ने यह कारनामा किया था।

महिला टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन

4716 - सुजी बेट्स

4007 - स्मृति मंधाना

3654 - हरमनप्रीत कौर

3473 - चमारी अथापत्थु

3431 - सोफी डिवाइन

मंधाना महिला टी-20 इंटरनेशनल में सबसे कम गेंदों में 4000 रन पूरे करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। मंधाना 3227 गेंदों में इस आंकड़े तक पहुंचे हैं और बेट्स ने 3675 रन बनाए थे।

गौरतलब है कि इस मैच में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराकर पांच मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद श्रीलंका की टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 121 रन ही बना सकी। जिसमें विशमी गुणरत्ने ने 39 रन, हर्षिता मदावी ने 21 रन और हसिनी परेरा ने 20 रन बनाए।

इसके जवाब में भारतीय टीम ने 14.4 ओवर में 2 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। जिसमें प्लेयर ऑफ द मैच जेमिमा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंदों में नाबाद 69 रन की पारी खेली, जिसमे 10 चौके जड़े।

Also Read: LIVE Cricket Score

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें