CWC 2025: इंग्लैंड से करीबी हार के बाद टूटीं स्मृति मंधाना, आंखों में छलक आए आंसू

Updated: Mon, Oct 20 2025 00:35 IST
Image Source: X

CWC 2025, England Women vs India Women: इंग्लैंड ने महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के 20वें मुकाबले में भारत को 4 रन से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। स्मृति मंधाना की शानदार पारी के बावजूद टीम इंडिया जीत से कुछ कदम दूर रह गई। आखिरी ओवरों में भारतीय बल्लेबाज़ों से हुई गलतियों ने मैच का रुख पूरी तरह पलट दिया। इस हार के बाद मंधाना बेहद निराश दिखीं, जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी हार पर अफसोस जताया।

रविवार(19 अक्टूबर) को महिला वनडे वर्ल्ड कप में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में नतीजा आखिरी ओवरों में तय हुआ। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 288 रन बनाए, जिसमें कप्तान हीथर नाइट का शानदार शतक देखने को मिला। नाइट ने 91 गेंदों पर 109 रन की पारी खेली, जिसमें 15 चौके और एक छक्का शामिल रहा।

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत भी मजबूत रही और टीम एक समय जीत की ओर बढ़ रही थी। आखिरी 10 ओवर में भारत को सिर्फ 62 रन चाहिए थे और 7 विकेट हाथ में थे, लेकिन स्मृति मंधाना जो 88 रन पर खेल रहीं थी, उनके आउट होते ही मैच का रुख बदल गया। उन्होंने लिन्से स्मिथ की गेंद पर लंबा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन बॉल लॉन्ग-ऑफ पर लपकी गई। इसके बाद रिचा घोष(8) और दीप्ति शर्मा(50) भी जल्दी पवेलियन लौट गईं।

दीप्ति शर्मा ने शानदार गेंदबाजी में चार विकेट झटके, लेकिन उनकी बल्लेबाजी टीम को जीत नहीं दिला सकी। इंग्लैंड की तरफ से सोफी एक्लेस्टोन और स्मिथ ने अहम मौके पर विकेट निकालकर भारत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

वहीं, स्मृति मंधाना इस हार के बाद अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाईं। मैच खत्म होते ही वो डगआउट में आंखों में आंसू लिए नजर आईं। साथ ही भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी मैच के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में हार पर निराशा जताते हुए कहा, “स्मृति का विकेट हमारे लिए टर्निंग पॉइंट था, समझ नहीं आ रहा यह मैच कैसे हार गए। हमारे पास पूरा मैच था, लेकिन आखिर के पांच ओवरों में सब हाथ से निकल गया।”

Also Read: LIVE Cricket Score

यह भारत की लगातार तीसरी हार रही, जिससे अब अगला मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ ‘करो या मरो’ जैसा बन गया है। वहीं, इंग्लैंड इस जीत के साथ 9 अंकों पर पहुंचकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर चुका है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें